राजस्थान

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिया ग़ौसे आज़म फाउंडेशन को मुबारकबाद

प्रेस नोट

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सरकार द्वारा मानयता प्राप्त चैरिटेबल ट्रस्ट, ग़ौसे आज़म फाउंडेशन को 3 दिसम्बर 2021 को एक बार फिर से राजस्थान और देश में अनेकों प्रकार से क़ौम, समाज और देशहित में काम करने की बुनियाद पर मुबारकबाद पेश किया है।

ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय मौलाना मोहम्मद सैफुल्लाह ख़ां अस्दक़ी ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की ओर से मुबारकबाद का पत्र पाकर कहा कि मैं और फाउंडेशन के सभी सदस्य व सहयोगी मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का दिल से शुक्रिया अदा करते हैं और आशा करता हूं कि भविष्य में भी राजस्थान के मुख्यमंत्री की ओर से ग़ौसे आज़म फाउंडेशन को मुबारकबाद, प्रशंसा पत्र आदि मिलता रहेगा। साथ ही राजस्थान के मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी, माननीय फारूक़ आफ़रीदी का भी दिल की गहराईयों से शुक्रिया अदा करता हूं।

मौलाना मोहम्मद सैफुल्लाह ख़ां अस्दक़ी ने कहा कि ग़ौसे आज़म फाउंडेशन ने एक साल में दो लॉकडाउन का सामना किया। फाउंडेशन ने पहले लॉकडाउन में चार सौ पच्चीस रूपये और दुसरे लॉकडाउन में बारह सौ पच्चास रूपये का राशन किट बांटा था। इकावन हज़ार सात सौ छयासी रूपये और पंद्रह हज़ार सात सौ छयासी रूपये के साथ जहेज़ के ज़रूरी सामान, देश की दो ग़रीब बेटियों को देकर शादि करवाया था। लगभग तीन सौ विधवाओं को आर्थिक मदद पहुंचा चुका है। पांच फ्री मेडिकल कैम्प लगा चुका है। हज़ारों की संख्या में ग़रीबों को खाना खिला चुका है। सैकड़ों की संख्या में पिछले साल दिसम्बर व जनवरी की कड़कड़ाती ठंड में कम्बल बांट चुका है। इसके इलावा और भी अनेकों प्रकार के काम ग़ौसे आज़म फाउंडेशन कर चुका है।

मौलाना मोहम्मद सैफुल्लाह ख़ां अस्दक़ी ने कहा कि इतना काम मात्र एक साल में शायद ही किसी संस्था, एनजीओ, तंज़ीम, तहरीक आदि ने किया हो और सबसे बड़ी बात यह है कि इतने सारे काम करने के लिए हर हर चंदा, घर घर चंदा नहीं किया गया बल्कि ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के सदस्यों व सहयोगियों ने अपनी जायज़ कमाई से किया है। ख़ुशी की बात यह है कि इस साल भी दिसम्बर व जनवरी की कड़ाके की सर्दी में ग़ौसे आज़म फाउंडेशन की ओर से देश के कई क्षेत्रों में कम्बल बांटा जाएगा, जिसकी तैयारीयां सदस्यों ने शुरू कर दिया है।

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का मुबारकबाद का पत्र मिलने पर ग़ौसे आज़म फाउंडेशन की चीफ़ ट्रस्टी श्रीमती सबीहा सैफुल्लाह, डायरेक्टर मोहम्मद ख़ालिद सैफुल्लाह, जयपुर शहर अध्यक्ष सुलेमान अली सुलेमानी, मकराना की सुन्नी जामा मस्जिद के इमाम मौलाना शम्सुद्दीन रज़वी, झारखंड़ के हाजी समीउल्लाह ख़ां अस्दक़ी, इस्लामी मरकज़ रांची के हाफ़िज़ जावेद रज़वी, महाराष्ट्र के हाजी बरकत शेख़ के साथ साथ बहुत से इमामों, आलिमों, फाउंडेशन के रजिस्ट्रर्ड क़ाज़ियों, सदस्यों व सहयोगियों आदि ने ख़ुशी का इज़हार किया है।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *