गोरखपुर। ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के सदस्यों ने रविवार को ग़रीब लड़की की शादी में मदद की। परिवार को 15786 रुपया, 36 बर्तनों का सेट व एक प्रेस सौंपा। फाउंडेशन समय-समय पर ग़रीब, असहाय व बेसहारा लोगों की मदद करने में महती भूमिका निभाता है।
मदद करने वालों में फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष समीर अली, मोहम्मद फ़ैज़, मोहम्मद ज़ैद, अमान अहमद, रियाज़ अहमद, सैयद ज़ैद, मोहम्मद अरमान, ज़ैद ‘चिंटू’ शामिल रहे।