राजस्थान

खारिया राठौड़ान में शान व शौकत के साथ मनाया गया जशने ग़ौषुलवरा

अपने बच्चों को दीनी व अ़सरी तालीम से आरास्ता करें:सय्यद पीर नूरुल्लाह शाह बुखारी

01,दिसम्बर 2021 ईस्वी दिन:बुधवार नोहड़ियों की बस्ती, खारिया राठोड़ान में अ़ज़ीमुश्शान पैमाने पर जल्सा-ए-ग़ौषुलवरा मनाया गया-
जल्से की शुरूआ़त तिलावते कलामुल्लाह के ज़रिया की गई।
फिर दारुल उ़लूम अनवारे मुस्तफा सेहलाऊ शरीफमदरसा फैज़ाने फज़ल अ़ली शाह खारिया राठोड़ान के तल्बा ने नअ़्त व मनक़बत के नज़राने पेश किए।
खुसूसी नअ़त ख्वाँ की हैषियत से बुलबुले बाग़े मदीना हज़रत क़ारी मुहम्मद जावेद सिकन्दरी अनवारीमौलाना नियाज़ मुहम्मद अनवारी और मौलाना मुहम्मद यूनुस अनवारी ने शिरकत की-
जब कि इन हज़रात ने अपने अपने अंदाज़ मे क़ौम को खिताब किया।
हज़रत मौलाना जमालुद्दीन साहब क़ादरी अनवारी सेहलाऊ शरीफ★हज़रत मौलाना मुहम्द यूसुफ साहब क़ादरा,बसरा★हज़रत मौलाना बिलाल अहमद कादरी★हज़रत मौलाना मुहम्मद इस्लामुद्दीन क़ादरी अनवारी साँवलोर- और आखिर मे जल्सा के रूहे रवाँ व खतीबे खुसूसी शैखे तरीक़त नूरुल उ़ल्मा हज़रत अ़ल्लामा अल्हाज सय्यद नूरुल्लाह शाह बुखारी मद्द ज़िल्लहुल आ़ली को नाज़िमे इज्लास मोलवी रियाज़ुद्दीन सिकन्दरी अनवारी ने मदऊ़ किया,आप ने पहले दारुल उ़लूम अनवारे मुस्तफा की तअ़लीमी शाख मदरसा फैज़ाने फज़ल अ़ली शाह नोहड़ियों की बस्ती,खारिया राठोड़ान के कुछ तल्बा व तालिबात को क़ुरआने मुक़द्दस की शुरूआ़त अपने ज़बाने फैज़े तरजमान से करवाया,और साथ ही साथ मदरसा के ज़िम्मेदारान,और क़ुरआन शुरूअ़ करने वाले बच्चों,उन के वालिदैन और मदरसे के मुदर्रिस हज़रत मौलाना दोस्त मुहम्मद सोहर्वर्दी अनवारी को मुखतसर वक़्त में बच्चों को क़ुरआन शरीफ पढ़ने व पढ़ाने पर मुबारकबाद पेश फरमाया।
और साथ ही साथ सभी लोगों को अपने बच्चों को दीनी व अ़सरी तअ़लीम दिलाने पर ज़ोर दिया।

फिर आप ने क़ुरआन की पहली सूरत की शुरुआ़ती चंद आयात को अपनी तक़रीर का मौज़ूअ़ बना कर क़ुरआन व तअ़लीमे क़ुरआन की अहमियत व फज़ीलत को उजागर करते हुए तिलावत करदा आयात की मुख्तसर तशरीह व तौज़ीह भी फरमाई,और लोगों को ईमान पर इस्त्क़ामत के साथ आमाले सालिहा(नेक कामों के)करने की तरगी़ब व तल्क़ीन की-और खौफे इलाही व मुहास्बा-ए-नफ्स के साथ अरकाने इस्लाम बिलखुसूस पाबंदी के साथ नमाज़े पंजगाना बा जमाअ़त पढ़ने की ताकीद की।
सलातो सलाम और क़िब्ला पीर साहब की दुआ़ पर यह मज्लिसे सईद इख्तिताम पज़ीर हुई।
इस प्रोग्राम में खुसूसियत के साथ यह हज़रात शरीक हुए।
★अदीबे शहीर हज़रत मौलाना मुहम्मद शमीम अहमद सहब नूरी मिस्बाही★हज़रत मौलाना दिलावार हुसैन सहब क़ादरी सदर मुदर्रिस:दा:उ़:अनवारे मुस्तफा सेहलाऊ शरीफ ★हज़रत मौलना बाक़िर हुसैन साहब क़ादरी अनवारी★मास्टर मुहम्मद यूनस साहब ★जनाब अ: रहमान नोहड़ी, उप प्रधान रामसर,★जनाब हुसैन खान समेजा,★जनाब खलीफा फौजी मुहम्मद अ़ली साँवलोर।


रिपोर्टर:(मौलाना)दोस्त मुहम्मद सोहरवर्दी अनवारी
मदरसा फैज़ाने फज़ल अ़ली शाह,व खतीब व इमाम:क़ादरी मस्जिद:नोहड़ियों की बस्ती,खारिया राठोड़ान,तह:रामसर, ज़िला:बाड़मेर(राज:)

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *