जयपुर: प्रेस नोट।
हज़रत मौलाना मुफ़्ती मोहम्मद शुऐब रज़ा निज़ामी फ़ैज़ी को नगर पंचायत गोला बाज़ार, गोरखपुर का रजिस्टर्ड क़ाज़ी नियुक्त करने पर ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय मौलाना मोहम्मद सैफुल्लाह ख़ां अस्दक़ी साहब का मैं शुक्रिया अदा करता हूं और मुफ़्ती मोहम्मद शुऐब रज़ा निज़ामी फ़ैज़ी को ढ़ेर सारी मुबारकबाद पेश करता हूं। सुन्नी सहीहुल अ़क़ीदा इमामों, आलिमों, मुफ़्तियों, हाफ़िज़ों, क़ारियों वग़ैरा को ग़ौसे आज़म फाउंडेशन से जुड़ना चाहिए और रजिस्टर्ड मुफ़्ती व रजिस्टर्ड क़ाज़ी बनना चाहिए ताकि सरकार व प्रशासन में अपनी पकड़ बन सकेः अख़्तर हुसैन अज़हर मन्नानी, शहर मुफ़्ती गोरखपुर
जयपुर, गोरखपुर, सिद्दार्थ नगर । सरकार द्वारा मानयता प्राप्त चैरिटेबल ट्रस्ट, ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के प्रधान कार्यालय झोटवाड़ा, जयपुर से नगर पंचायत गोला बाज़ार, गोरखपुर का रजिस्टर्ड क़ाज़ी नियुक्त होने के बाद हज़रत मौलाना मुफ़्ती क़ाज़ी मोहम्मद शुऐब रज़ा निज़ामी फ़ैज़ी जयपुर से गोरखपुर पहूंचे। बक्शीपुर स्तिथ चिश्तिया मस्जिद में ज़ोहर की नमाज़ के बाद एक महफ़िल सजाई गई, जिसमें रजिस्टर्ड क़ाज़ी का फूल मालाओं से शानदार स्वागत किया गया।
शहर मुफ़्ती गोरखपुर, माननीय अख़्तर हुसैन अज़हर मन्नानी ने फ़ोन पर हज़रत मौलाना मुफ़्ती मोहम्मद शुऐब रज़ा निज़ामी फ़ैज़ी को नगर पंचायत गोला बाज़ार, गोरखपुर का रजिस्टर्ड क़ाज़ी नियुक्त करने पर ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय मौलाना मोहम्मद सैफुल्लाह ख़ां अस्दक़ी का शुक्रिया अदा किया और मुफ़्ती मोहम्मद शुऐब रज़ा निज़ामी फ़ैज़ी को ढ़ेर सारी मुबारकबाद पेश किया। साथ ही सुन्नी सहीहुल अ़क़ीदा इमामों, आलिमों, मुफ़्तियों, हाफ़िज़ों, क़ारियों वग़ैरा को ग़ौसे आज़म फाउंडेशन का रजिस्टर्ड मुफ़्ती व रजिस्टर्ड क़ाज़ी बनने की दावत दिया ताकि वे सरकार व प्रशासन में अपनी पकड़ बना सकें।
इस मौक़े पर चिश्तिया मस्जिद के इमाम, हज़रत हाफिज़ महमूद रज़ा क़ादरी, मौलाना मोहम्मद निसार निज़ामी, मौलाना रिज़वानुल्लाह मिस्बाही, ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के गोरखपुर शहर के अध्यक्ष समीर अली, रहमत नगर के अध्यक्ष मोहम्मद फ़ैज़, मोहम्मद समीर, मुख्तार अहमद, मोहम्मद शादाब, महबूब रज़ा आदि मौजूद थे।
रजिस्टर्ड क़ाज़ी हज़रत मौलाना मुफ़्ती क़ाज़ी मोहम्मद शुऐब रज़ा निज़ामी फ़ैज़ी गोरखपुर से सिद्दार्थ नगर पहूंचे। जहां दारुल उलूम इमाम अहमद रज़ा के प्रधानाचार्य व वरिष्ठ धार्मिक विद्वान हज़रत मौलाना साहब अली चतुर्वेदी, संत कबीर नगर के जामिया अहमदिया मिअराजुल उलूम के प्रधानाचार्य हज़रत मौलाना रफ़अत अली मिस्बाही ने रजिस्टर्ड क़ाज़ी का शॉल उढ़ाकर सम्मान किया और फूल मालाओं से शानदार स्वागत किया। इस मौक़े पर नेपाल की ख़ानक़ाहे हैदरिया के सज्जादा नशीं हज़रत मौलाना अल्ताफ रज़ा, दारुल उलूम इमाम अहमद रज़ा के उप प्रधानाचार्य हाफिज़ शाह आलम रज़वी और दारुल उलूम सिद्धार्थ नगर के कई शिक्षकगण भी मौजूद थे।