सिद्धार्थनगर: ५ नवंबर, हमारी आवाज़
आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन सिद्धार्थनगर के जिला अध्यक्ष निशात अली की अध्यक्षता में पार्टी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
इस अवसर पर पार्टी जिलाध्यक्ष निशात अली ने कहा कि त्रिपुरा में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल जैसे कट्टर दक्षिण पंथी संगठनों द्वारा मुस्लिम समुदाय का नरसंहार किया जा रहा है। मुस्लिम समुदाय की घरों, धार्मिक स्थलों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर हमले और आगज़नी की जा रही है जिससे पूरे विश्व में भारत की छवि धूमिल हो रही है। त्रिपुरा में भाजपा की सरकार है जो पूरी तरह से मुकदर्शक बनी हुई है। जिसके कारण कट्टर भगवा संगठनों के हौसले बुलंद है। हमारी पार्टी महा महिम राष्ट्रपति जी से अनुरोध करती है कि जल्द से जल्द त्रिपुरा में हो रहे साम्प्रदायिक दंगों को संज्ञान में लेकर उसे रोका जाए तथा वहां की सरकार को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए जिससे कि त्रिपुरा में अल्पसंख्यक समुदाय के नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।