गोरखपुर। आला हज़रत मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित मदरसा आरफिया नूरिया अहले सुन्नत जमुनहिया बाग में जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी मनाया गया। जूलूस-ए-ईद मिलादुन्नबी में शामिल लोगों को सम्मानित करने के लिए स्टेज लगाया गया। मेडल, शील्ड व हार के जरिए अकीदतमंदों की हौसलाअफजाई की।
शहर के मशहूर नात ख्वां अफ़रोज़ क़ादरी ने नात पढ़ कर सबका दिल जीत लिया। मौलाना तफज़्ज़ुल हुसैन रज़वी, हाफ़िज़ अज़ीम अहमद नूरी, शाबान आदि ने तकरीर की।
फैसला किया गया कि हर साल यह कार्यक्रम किया जाएगा। अंत में सलातो सलाम पढ़कर मुल्क में अमनो शांति, खुशहाली व तरक्की की दुआ मांगी गई।
जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी में इफ्तिख़ारर हुसैन, एहतराम हुसैन, शकील अहमद, इसरार क़ादरी, मुस्तकीम, अब्दुल करीम, अब्दुल रशीद, अबदुल बशीर, शफाअत खान, आफाक अहमद, मुस्तकीम, अब्दुल कबीर, महफूज़ अहमद, राजू, रमज़ान, मौलाना अमीरुद्दीन आदि शामिल रहे।