गोरखपुर के खोराबार थाना क्षेत्र में जलभराव के कारण लोगों ने देवरिया राजमार्ग को जाम कर के प्रदर्शन किया।
मिली जानकारी के अनुसार खोराबार और उसके आसपास के इलाकों में भारी जलभराव के कारण हजारों लोगों की जिंदगी पिछले कई महीनों से अस्त व्यस्त है।
प्रशासन के लाख वादों के बावजूद उन्हें जलभराव की समस्या से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है।
इसी बात को लेकर आज लगभग 12 बजे खोराबार और आसपास के लोगों ने #गोरखपुर_देवरिया_राजमार्ग को जाम कर दिया
#सूबा_बाज़ार में उन्होंनेे प्रदर्शन करते हुए जलभराव की समस्या को तत्काल प्रभाव से दूर करने की मांग की।
हमारी आवाज़ वेब पोर्टल एवं यूट्यूब चैनल पर विज्ञापन देने, समाचार एवं लेख प्रकाशित कराने अथवा किसी अन्य जानकारी हेतु संपर्क करें 6388037123