उत्तर प्रदेश शिक्षा

मदरसा शिक्षा परिषद का रिजल्ट घोषित। यहां से चेक करें अपना रिज़ल्ट!

सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी परीक्षाओं का परीक्षाफल घोषित। मुंशी, मौलवी और आलिम के 1,22,132 परीक्षार्थियों का रिजल्ट घोषित।

सेकेंडरी में 99.38%, सीनियर सेकेंडरी 98.99 प्रतिशत परीक्षार्थी हुए पास।

प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता “नन्दी” ने यूपी मदरसा बोर्ड के रिजल् का किया ऐलान

मंत्री नन्दी ने बताया कि 96,213,हाई स्कूल में कुल छात्र एव छात्राए थी पंजीकृत,

हाई स्कूल में कुल 95,624 हुए पास,

54,630 छात्र ,40994 छात्राएं हुई पास,

इंटरमीडिएट में कुल 25,919 छात्र थे पंजीकृत,

इंटरमीडिएट में 25,659 छात्र हुए पास,

13734 छात्र 11925 छात्राएं हुई पास,

हाई स्कूल में पास हुए एव छात्राओ 99.38 रहा,

मंत्री नन्दी ने ये भी बताया कि इंटरमीडिएट में छात्रों का कुल 98.99 प्रतिशत रहा।

यहां से चेक करें अपना रिज़ल्ट, (अपना रोल नंबर अपने मदरसे से पता करें।)

https://madarsaboard.upsdc.gov.in/result_2021/OnlineResult_2021.aspx

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *