हरदोई

हाल-ए-बेबसी: साहब की तलाश ने बना दिया लाश!

सीएमओ दफ्तर के चक्कर लगाने से और बेहाल हुआ निसार
कैंसर और अब तेज़ बुख़ार ने चारपाई से चिपका दिया


हरदोई।
मौत की भीख मांग रहें निसार को मदद के लिए सीएमओ दफ्तर भेजा गया। लेकिन वहां साहब तो मिले नहीं अलबत्ता कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहे उस ग़रीब बीमारी और मिल गई।अब वह तेज़ बुखार से बेहाल हो कर चारपाई से लग गया। उसकी हालत और बिगड़ गई है।
शहर के नुमाइश पुरवा निवासी मोहम्मद निसार जो कि कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहा है। रोज़ कुआं खोद कर, पानी पीने वाले निसार ने बच्चों की खातिर जो भी जोड़ा था। वह सारा इलाज में चला गया। इतना ही नहीं अब तो रोटी के भी लाले है। बेबसी की जंजीरों में जकड़े हुए निसार के सामने जब कोई रास्ता नहीं बचा तो उसने मौत को गले लगाने का फैसला करते हुए लखनऊ में राज्यपाल और दिल्ली में राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई है। वह किसी तरह गिरते-पड़ते डीएम की ड्योढ़ी तक पहुंचा। डीएम ने उसकी अर्ज़ी पर ग़ौर करते हुए सीएमओ को सहानुभूति पूर्वक मदद के लिए लिख कर उसे सीएमओ दफ्तर के लिए भेज दिया। बीमार निसार किसी तरह लम्बी दूरी तय करके सीएमओ दफ्तर पहुंच गया। लेकिन वहां साहब नहीं है।इसका पता चला तो वह खड़े से गिर पड़ा। जो पैसे थे वह तो आने में ख़र्च हो गए। जाने के लिए एक पाई तक नहीं बची,फिर भी वह तपती धूप में हिम्मत कर घर के चल दिया। शाम ढ़ले जब वह घर पहुंचा तो तेज़ बुखार से तप रहा था।जाते ही वह चारपाई पर गिर गया। घर वाले उसे इस हालत में देख कर और घबरा गए। बदहवास निसार लाश की मानिंद पड़ा है।उसकी ऐसी हालत किसी से देखी नहीं जा रही है।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *