गोरखपुर। कौड़ीराम में बगहा बीर बाबा मंदिर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 29 पर यातायात सुरू तो हो गया है लेकिन यात्रा करना अभी भी अत्यंत चुनौतीपूर्ण बना हुआ है।
आमी नदी का उफान अभी भी जारी है। लंबी जाम भी लग रही है। बरसात के नाते निर्माणाधीन सड़क की मिट्टी बहकर सड़क पर फैल गई है।अभी भी घुटने भर कीचड़ युक्त पानी सड़कों पर है। हालांकि पानी को निकालने का काम जेसीबी द्वारा किया जा रहा है। वाहन चालकों के लिए वाहन चलाना बहुत ही कठिन हो गया है।