गोरखपुर। जिलाधिकारी विजय किरण आनंद जिला चिकित्सालय एवं महिला चिकित्सालय में वार्डो तथा एक्सरे व मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट का किया निरीक्षण संबंधित को दिया आवश्यक दिशा निर्देश। डीएम जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने कोविड-19 लेवल 1 वार्ड व डेंगू वार्ड का भी निरीक्षण किया। डीएम ने कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऑक्सीजन प्लांट से वार्डों में सीधी ऑक्सीजन पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
कार्यदाई संस्था ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट से पांच सौ लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन गैस का उत्पादन किया जा रहा है। ऑक्सीजन प्लांट पर 2 हजार ऑक्सीजन का स्टोरेज भी किया जाता है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से पहले ऑक्सीजन आपूर्ति की सारी व्यवस्थाएं समय से पूरी कर ली जाए। जिला चिकित्सालय में कोविड-19 वैक्सीन लगवा रहे आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए डीएम ने धूप में खड़े आम जनता के लिए बाहर टीन शेड लगाने को कहा जिससे कोविड-19 वेक्सिनेशन लगवाने वाले आम जनमानस को किसी प्रकार की असुविधा ना होने पाए कहा कि वार्डों में साफ- सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि डेंगू के लिए सभी सुविधाएं दवाइयां औषधियां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहें। किसी भी प्रकार की जनपद में समस्या न आने पाए इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इस दौरान सीएमओ सुधाकर पांडे सहित अन्य संबंधित डॉक्टर मौजूद रहे।