राजस्थान

ग़ौसे आज़म फाउंडेशन देश में प्यार की गंगा बहा रहा हैः पुर्व मंत्री सलावत ख़ान

जयपुर, राजस्थान । मैं पिछले कई महीनों से मीडिया द्वारा ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के बहुत से पुण्य के कामों को बराबर देख रहा हूँ और यह लगातार देश में प्यार की गंगा बहा रहा है। मेरा सौभाग्य है कि आज के अधिवेशन में मुझे मुख्य अतिथि बनाया गया।
उपरोक्त बातें, राजस्थान सरकार के पुर्व राज्य मंत्री व राजस्थान वक़्फ़ बोर्ड के पुर्व चेयरमैन, माननीय सलावत ख़ान ने शास्त्री नगर स्थित, मदरसा फ़ैज़ाने इमाम अहमद रज़ा में आयोजित, ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के अधिवेशन में कहा। पुर्व राज्य मंत्री व पुर्व चेयरमैन, माननीय सलावत ख़ान ने अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे यह जानकर बड़ी प्रसन्नता हुई कि ग़ौसे आज़म फाउंडेशन, हर हर चंदा, घर घर चंदा नहीं करता है बल्कि अपना ही तन-मन-धन लगाकर नेकी के कामों को करता रहता है और ग़ौसे आज़म फाउंडेशन ने रजिस्टर्ड क़ाज़ी व नायब क़ाज़ी बनाने का जो काम किया है, यह क़ौम के लिए बहुत ही अच्छा काम किया है। मैं हमेशा ग़ौसे आज़म फाउंडेशन का हर प्रकार से सहयोग करने का आश्वासन देता हूँ।

ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, हज़रत मौलाना मोहम्मद सैफुल्लाह ख़ां अस्दक़ी, अशरफ़ी, चिश्ती, क़ादरी ने अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत में नफ़रतों के सौदागरों ने देश के भाईचारे को समाप्त करने के लिए एड़ी चोटी का ज़ोर लगा रखा है। ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के बैनर तले, हम सभी देशवासियों को मिलकर, ऐसे नफ़रतों के सौदागरों से देश और देश के भाईचारे को बचाना है। देश से नफ़रतों के सौदागरों का राज मिटाना है और भाईचारे का राज क़ायम करना है और देश की पुरातन संस्कृति को बचाना है।

चांदपोल क़ुरैशियान मस्जिद के इमाम व दारूल उलूम रज़विया के शिक्षा प्रशासक, हज़रत मौलाना फ़ैज़ान रज़ा अशफ़ाक़ी ने कहा कि मुझे बताया गया कि ग़ौसे आज़म फाउंडेशन समाज, क़ौम और देशहित में बहुत से काम कर रहा है और इसके सभी काम सराहनीय हैं। अशफ़ाक़ी ने कहा कि रजिस्टर्ड क़ाज़ी बनने के लिए जो शपथ पत्र लिया जाता है, उससे साफ़ पता चलता है कि ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के निकाह के रजिस्टर से बदमज़हबों व बदअक़ीदों का निकाह नहीं पढ़ाया जाएगा। यह अहले सुन्नत व जमाअत के लिए ख़ुशी की बात है।

अधिवेशन को ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के रजिस्टर्ड क़ाज़ी, हज़रत मौलाना क़ाज़ी अबदुल हमीद अज़हरी, हज़रत मौलाना क़ाज़ी अमानुर्रहमान रज़वी, हज़रत मौलाना क़ाज़ी अयाज़ अहमद रज़वी आदि ने भी संबोधित किया।

अधिवेशन में ग़ौसे आज़म फाउंडेशन के डायरेक्टर, मोहम्मद ख़ालिद सैफुल्लाह, जयपुर शहर अध्यक्ष, सुलेमान अली सुलेमानी, राष्ट्रीय महासचिव, मोहम्मद ओसामा सैफुल्लाह, विजय नगर अध्यक्ष, मोहम्मद इम्तियाज रज़ा क़ादरी, लंकापुरी अध्यक्ष, मोहम्मद रेहान रज़ा, पानी पेच अध्यक्ष, अबदुल रफ़ीक़, कलाकार बस्ती अध्यक्ष, मोहम्मद आज़ाद, नेहरू नगर अध्यक्ष, सिराजुद्दीन ख़ान, जे. पी कॉलोनी अध्यक्ष, मोहम्मद इलयास क़ादरी, खोड़ा विलास अध्यक्ष, मोहम्मद शाकिर क़ादरी, हज़रत मौलाना क़ाज़ी अनसार रज़ा अशरफ़ी, हज़रत मौलाना क़ाज़ी उसमान रज़ा ज़ियाई, हज़रत मौलाना क़ाज़ी मुनतज़िम रज़ा अलीमी, रज़ा मस्जिद के सदर अबदुल वहीद आदि ने शिर्कत किया। अधिवेशन में आए हुए मेहमानों को लंगरे ग़ौसिया खिलाया गया।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *