गोरखपुर: गीडा थाना अंतर्गत नौसड चौकी से बनारस रोड पर चौकी से लगभग 1 किलोमीटर दूरी के पास गुप्ता ट्रेडर्स की दुकान से बीते दिनों चोरी हुई ट्रैक्टर ट्राली आज पादरी बाज़ार में लावारिस मिली
जैसे ही सुबह गुप्ता ट्रेडर्स के मालिक जितेंद्र गुप्ता को ट्रैक्टर ट्राली गायब होने की सूचना मिली वह काफी हैरान और परेशान हो गए संबंधित चौकी क्षेत्र को इसकी सूचना भी दे दिया साथ ही अपनी गाड़ी की खोजने के लिए कुशीनगर बिहार बॉर्डर पर अपने साथियों के साथ निकल गये तब तक सुबह खबरों के माध्यम से गाड़ी गायब होने की सूचना पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई थी और गाड़ी मालिक ने अपने मित्रों को भी इस बात की जानकारी मोबाइल के माध्यम से दे रखा था जब जितेंद्र गुप्ता कुशीनगर के बिहार बॉर्डर पर थे उसी दौरान उनके मित्र का फोन आया जो कि पादरी बाजार में दुकान चलाते है उन्होंने फोन किया कि भाई आपकी गाड़ी ट्रैक्टर ट्राली जिसमें गुप्ता ट्रेडर्स लिखा हुआ है वह गाड़ी पादरी बाजार में खड़ी है यह सूचना मिलते ही जितेंद्र गुप्ता को काफी खुशी मिली और उन्होंने इस बात की जानकारी नौसड चौकी को भी दे दिया लेकिन जितेंद्र गुप्ता अपने कुछ साथियों के साथ तब तक पादरी बाजार चौकी के पास पहुंच गए और अपनी गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया साथ ही जहां पर गाड़ी खड़ी थी चोर गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया लेकिन जिस बाइक से चोर ने ट्रैक्टर ट्राली को गुप्ता ट्रेडर्स के घर के सामने चुराया था और गाड़ी छोड़कर चला गया था उस गाड़ी के माध्यम से पादरी बाजार के एक आदमी को भी पकड़ा गया है फिलहाल जितेंद्र गुप्ता की गाड़ी अभी गीडा थाना के कब्जे में है। जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि कल कागजी कार्रवाई करने के बाद हमारी गाड़ी को सुपुर्द कर दिया जाएगा।