- गीडा थाना क्षेत्र का मामला, चोर की करतूत सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद
- हालांकि इस रोड पर डायल 112 घूमती रहती है, चोरों ने डायल 112 को किया सावधान
- मजे की बात चोर ने अपनी बाइक दुकान के सामने छोड़, ट्राली ट्रैक्टर को उड़ाया
गोरखपुर । गीडा थाना अंतर्गत नौसड चौकी से बनारस रोड पर चौकी से लगभग 1 किलोमीटर दूरी के पास गुप्ता ट्रेडर्स के नाम की दुकान है। जिस का संचालन जितेंद्र गुप्ता करते हैं आज सुबह 5:00 बजे एक चोर जो कि बाइक से बनारस रोड की तरफ से आता है और वह अपनी बाइक गुप्ता ट्रेडर्स की दुकान के आगे खड़ी कर ट्रैक्टर ट्राली को स्टार्ट कर चलता बनता है। चोर की सारी करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई है। मजे की बात यह है कि जो चोर ट्रैक्टर ट्राली को चुराने आया था वह अपनी गाड़ी को वही गुप्ता ट्रेडर्स की दुकान के सामने छोड़कर चला गया है। जब इस बात की जानकारी सुबह दुकान के मालिक जितेंद्र गुप्ता को हुई तो वह हक्का-बक्का रह गए और इसकी सूचना नौसड चौकी इंचार्ज अनूप कुमार को दे दिया । पुलिस ने भी उचित कानूनी कार्रवाई कर गाड़ी को ढूंढने का आश्वासन दिया है।