गोरखपुर

गोरखपुर: कोहरे के कारण तीन हादसों में भिड़ी सात गाड़िया कुल पांच घायल

खोराबार के जगदीशपुर कस्बे में हुआ हादसा

कोहरे मे गाडि़यो की रफ्तार धीमी होने के कारण बड़ा हादसा टला

गोरखपुर: हमारी आवाज़ (इम्तियाज़ मंसूरी) 23जनवरी// जनपद के खोराबार थाना क्षेत्र के जगदीशपुर कस्बे में कुहरे के कारण तीन हादसों में सात गाड़िया आपस मे भीड़ गयी । जिसमे पांच लोग घायल हो गए। कोहरे के कारण गाडियो की रफ्तार धीमी होने के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया।

मिली जानकारी के मुताबित शनिवार की सुबह लगभग आठ बजे 20 मिनट के अंतराल में तीन हादसे हो गए ।सबसे पहले दो ट्रक आपस मे भीड़ गए ।उसके पीछे 50 मीटर पर आ रही बस में पीछे ट्रक ने ठोकर मार दिया ।उसके पीछे कंटेनर ट्रेक्टर ट्राली व व ट्रक आपस मे भीड़ गए ।सभी हादसे 20 मिनट के भीतर ही हुआ जिसमें बस ड्राइवर नंदलाल गिरी 45 वर्षनिवासी कसया कुशीनगर, मंजू देवी 45 वर्ष पत्नी रामकेवल निवासी शाहजहांपुर जिला देवरिया ,तीसरे पूनम भारती23 वर्ष पुत्री रामकेवल चौथा घायल रामकेवल50 वर्ष पुत्र निरंजन निवासी पता शाहजहाँपुर देवरिया, पांचवा सुनील यादव 24 वर्ष पुत्र रामानन्द यादव निवासी रामपुर दुबे देवरिया घायल हो गए ।सभी घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *