गोला: हमारी आवाज़ 21 जनवरी// गोरखपुर के विधानसभा क्षेत्र चिल्लूपार से आज युवा नेता हाफिज मोहम्मद इम्तियाज मंसूरी को समाजवादी पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया गया|
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष राजेश कुमार यादव नवनियुक्त उपाध्यक्ष रामशंकर यादव, सलीम शेख जी ने माल्यार्पण कर बधाई दिया उपस्थित कोषाध्यक्ष डॉ हरदेव यादव, जिला सचिव संतोष तिवारी प्रबुद्ध सभा, सचिव रामकिशुन यादव पत्रकार, व पूर्व चेयरमैन गिरधारी लाल स्वर्णकार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य घनानंद यादव, चंद्र प्रकाश शुक्ला (जिलाध्यक्ष प्रबुद्ध सभा ) विधानसभा प्रत्याशी मनीष पाण्डेय, सपा नेता एज़ाज़ राइन, बिट्टू चौहान,आदि उपस्थित रहे । अशोक सोनकर, राजेश सोनकर, संजय सोनकर, हाफ़िज़ अमीर आलम मिसबाही, हाफ़िज़ सद्दाम, मौलाना इमरान,आदि ने बधाई दिया। जबकि विश्व प्रसिद्ध पोर्टल व मैगजीन हमारी आवाज़ के प्रधान संपादक मोo शोएब रज़ा फैज़ी ने फोन करके मुबारकबाद पेश की|