लखनऊ: हमारी आवाज़ (इम्तियाज़ मंसूरी) 18जनवरी//
जिला पंचायतों के 3120 वार्ड अब घटकर 3051 रह गए हैं
2015 की तुलना में पांच सालों में पंचायतों का दायरा सिमट गया है
वही 880 ग्राम पंचायत शहरी क्षेत्र में मिल गयी हैं
यूपी में इस बार 59,074 की जगह 58,194 ग्राम पंचायतों में प्रधानी के लिए वोट पड़ेगा
826 ब्लॉक प्रमुखों का चुनाव करने के लिए यूपी में 75 हजार 805 क्षेत्र पंचायत सदस्य चुने जाएंगे
2015 से अब तुलना करें तो ग्राम पंचायत वार्ड 7,44,558 से घटकर 7,31,813 रह गए हैं
क्षेत्र पंचायत सदस्य भी 77,801 से कम होकर 75,805 ही रहेंगे
तीन जिले ऐसे भी हैं जहां साल 2015 की तुलना में ज्यादा सदस्य चुने जाएंगे
मुरादाबाद में 34 की जगह 39, गोंडा में 51 की जगह 65 और संभल में 27 की जगह 35 जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित होंगे