उत्तर प्रदेश चुनावी हलचल

यूपी पंचायत चुनाव: 75 जिला पंचायतों में कई वार्ड किए गए खत्‍म

लखनऊ: हमारी आवाज़ (इम्तियाज़ मंसूरी) 18जनवरी//

जिला पंचायतों के 3120 वार्ड अब घटकर 3051 रह गए हैं

2015 की तुलना में पांच सालों में पंचायतों का दायरा सिमट गया है

वही 880 ग्राम पंचायत शहरी क्षेत्र में मिल गयी हैं

यूपी में इस बार 59,074 की जगह 58,194 ग्राम पंचायतों में प्रधानी के लिए वोट पड़ेगा

826 ब्लॉक प्रमुखों का चुनाव करने के लिए यूपी में 75 हजार 805 क्षेत्र पंचायत सदस्य चुने जाएंगे

2015 से अब तुलना करें तो ग्राम पंचायत वार्ड 7,44,558 से घटकर 7,31,813 रह गए हैं

क्षेत्र पंचायत सदस्य भी 77,801 से कम होकर 75,805 ही रहेंगे

तीन जिले ऐसे भी हैं जहां साल 2015 की तुलना में ज्यादा सदस्य चुने जाएंगे

मुरादाबाद में 34 की जगह 39, गोंडा में 51 की जगह 65 और संभल में 27 की जगह 35 जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित होंगे

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *