- सकारात्मक पत्रकारिता की जरूरत: प्रशांत पाठक
- गुणवत्ता परक खबरों के साथ पत्रकार साथी अपनी व संस्थान के सम्मान को ध्यान में रखते हुए अपनी स्वच्छ छवि रखने का विशेष ध्यान दें: आशीष द्विवेदी
- आज का अखबार प्रिंट ही नहीं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की तरह,वीडियो खबरों को दिया जा रहा महत्व: आदर्श त्रिपाठी
हरदोई: हमारी आवाज़ (संवाददाता) 31दिसम्बर// हरदोई शहर के कैनाल रोड स्थित होटल नीलकंठ में राष्ट्रीय हिंदी दैनिक तरुण मित्र की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया,इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में हरदोई जनपद के वरिष्ठ पत्रकार व आज तक न्यूज़ चैनल के जिला संवाददाता प्रशांत पाठक व विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार आशीष द्विवेदी,पब्लिक ऐप व TV9 भारतवर्ष के संवाददाता आदर्श त्रिपाठी के द्वारा ग्रामीण अंचलों से आए रिपोर्टरों को गुणवत्ता परक पत्रकारिता के गुर सिखाए व बताए गए।
इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री पाठक ने ग्रामीण क्षेत्रों से आए पत्रकारों से पत्रकारिता की बारीकियों के साथ ही आने वाली चुनौतियों के विषय में विस्तृत चर्चा की व रिपोर्टरों को बताया कि जब हम लोग फील्ड में काम करते हैं तो किन किन समस्याओं से पत्रकारों को दो-चार होना पड़ता है और उन समस्याओं से निपटने के जो सही रास्ते हैं,उनको ही अपनाना है, पत्रकारिता के साथ ही हम सबको व्यवसायिक रूप से अन्य कारोबार के रूप में भी खुद को मजबूत करने की जरूरत है,पत्रकारिता व्यवसाय नहीं है समाज की सेवा है और इस सेवा भाव को आगे बढ़ाने के लिए निष्पक्ष पत्रकारिता आज के समय की मांग भी है,इस मौके पर प्रमुख रूप से सत्येंद्र कुशवाहा ,मनीष गुप्ता, रिशु गुप्ता ,शरद कुमार, मुन्नू लाल द्विवेदी, कमरुल खान, निखिल दीक्षित, अनुपम पाठक, नृपेंद्र चक्रवर्ती ,शेखर , मोहम्मद हस्सान, मनीष यादव, पीडी गुप्ता ,रोहित दुबे, शिव प्रताप सिंह, पुरुषोत्तम सिंह, मोहम्मद जुनेद सहित तरुण मित्र जनपद हरदोई परिवार के सभी साथी गण मौजूद रहे,कार्यक्रम के उपरांत आए हुए सभी साथियों का जिला संवाददाता अरविंद तिवारी ने आभार व्यक्त किया।