गोरखपुर में आज दीर्घायु चिकित्सालय नेचुरोपैथी योग हॉलिस्टिक मेडिसिन व स्पाइनल केयर नौसड बनारस रोड पर स्थित दिनांक 4 अगस्त 2021 को राइज एंड साइन सोसाइटी एवं उनवल के चेयरमैन उमा शंकर निषाद द्वारा फीता काटकर किया गया उद्घाटन इस दौरान दीर्घायु चिकित्सालय के डायरेक्टर डॉ० प्रमोद कुमार मद्धेशिया ने कहा कि कोरोना संक्रमण से राहत के बाद मरीजों में कमर दर्द, पूरे पैर, घुटने और कूल्हों में बेतहाशा दर्द (फटने जैसा) की शिकायत लेकर मरीज अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। इसमें कई ऐसे मरीज भी मिले हैं जिनको मांसपेशियों में दर्द, जोड़ों में दर्द जैसे लक्षण देखने को मिल रहे हैं सफलता पूर्वक रोगों का उपचार पैरालाइसिस/ फालिज, फेशियल पैरालाइसिस, बेल्स पालसी, पार्किंसन साइनोसाइटिस, किडनी की समस्या, कमर दर्द, गर्दन की दबी हुई नस, घुटने की समस्या, सायटिका, अर्थराइटिस, वात रोग, (बढ़ी हुई यूरिक एसिड) बवासीर, गैस्टिक, पेट में अल्सर, खून की कमी, स्कीन, कील, मुंहासे, छाईया, बच्चेदानी में गांठ, बाल रोग, बालों का झड़ना, कमजोरी, हाथ पैरों में कंपन, माइग्रेशन, डिप्रेशन इत्यादि इलाज किया जा रहा है और उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में लोग अधिक से अधिक व्यायाम करें और विटामिन-डी का सेवन करें।इस अवसर पर उपस्थित राइज एंड शाइन सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंटू साहनी, राष्ट्रीय सचिव धर्मेंद्र कुमार साहनी एडवोकेट, डॉ० एस०के० दुबे, डॉ० खुर्शीद अख्तर, युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष प्रभाकर दुबे, प्रदेश उपाध्यक्ष अमित कुमार, संयोजक अशोक सिंह व अन्य व्यक्तियों ने बधाई के साथ शुभकामनाएं अर्पित किया।
Related Articles
गरीबों को रैन बसेरों में रहने की व्यवस्था कंबल के साथ करें प्रशासन- मुख्य सचिव
कोविड-19 वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लगवाने के लिए किया जाए आमजन को जागरूक- मुख्य सचिव गोरखपुर। मुख्य सचिव आर के तिवारी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर गोरखपुर मंडल आयुक्त सभागार में मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी जिलाधिकारी विजय किरन आनंद अपर आयुक्त अजय कांत सैनी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों से कहा कि जनपद में चल रहे निर्माण […]
कर्बला के शहीदों की याद में गौसे आजम फाउंडेशन ने किया पौधारोपण
गोरखपुर: कर्बला के शहीदों की याद में गौसे आजम फाउंडेशन ने किया पौधारोपण
गोरखपुर: शबे बराअत व होली पर अमन हर हाल में रहे कायम : उलेमा-ए-अहले सुन्नत
गोरखपुर। शबे बराअत पर्व को लेकर तंजीम उलेमा-ए-अहले सुन्नत की बैठक बुधवार को नार्मल स्थित दरगाह हज़रत मुबारक खां शहीद में हुई। कुरआन-ए-पाक से बैठक का आगाज़ हुआ। उलेमा-ए-किराम ने कहा कि रविवार 28 मार्च को शबे बराअत है। इसी रात होलिका दहन व अगले दिन होली है। जहाँ हम वतन भाई होली मनाएंगे वहीं […]