टीम के वहां की ग्राउंड रिपोर्ट पेश करने के बाद रिलीफ़ का इंतजाम किया जाएगा
तहरीक फ़रोगे़ इसलाम रेफा़ही कामों के लिए एक मुस्तक़िल प्लान रखती है जिसके तहत अक्सर वो बेश्तर हालात के मुताबिक़ सही ज़रूरतमंदों की मदद का सिलसिला जारी रहता है।
आफा़त ए नागहानी जैसे दंगे,सैलाब वगै़रह में भी तहरीक ज़िम्मेदारी के साथ मुनफ़रिद अंदाज़ में इमदाद करती है। दिल्ली दंगों के बाद भी तहरीक की एक टीम ने जायज़ा लिया था उसके बाद वहां के इमामो के ज़रिए लोगों की इज़्ज़त ए नफ़्स का ख़्याल करते हुए खा़तिर ख़्वाह मदद की गई थी
कोकन के कुछ इलाक़ों में आए हुए सैलाब की ख़बर आते ही बानि ए तहरीक ह़ज़रत क़मर ग़नी उस्मानी का़दरी चिश्ती साहब (नाईब सज्जादा नशीन दरगाह सरकार बंदगी अमेठी शरीफ़) फिक्र मंद थे कि वहां के लोगों की मदद कैसे की जाए, खबरें आ रहीं थीं कि वहां के रास्ते बंद हैं मगर कल ही ख़बर मिली कि छोटी गाड़ियों को जाने की इजाज़त है लिहाजा़ जिम्मेदारान ने कल ही एक टीम बनाई जो आज इंशाल्लाह भिवंडी से रवाना हो जाएगी।
टीम में तहरीक के नेशनल सेक्रेट्री नोमान अहमद रज़वी, शाख़ भिवंडी के उपाध्यक्ष मुफ़्ती साजिद पटेल, उप सेक्रेटरी आबिद बोबड़े शामिल हैं यह लोग आज रात भिवंडी से निकलकर सुबह चिपलुन,महाड, खेड़, वगै़रह का दौरा करके रिपोर्ट पेश करेंगे उसी के मुताबिक तहरीक की जानिब से रिलीफ़ का इंतज़ाम किया जाएगा।
अकी़ल अहमद फैज़ी
हेडऑफिस इंचार्ज
तहरीक फरोग़े इस्लाम, इंडिया
9473962637