हरदोई ( यासिर कासमी)
नगर के लोगों के लिए यह एक अच्छी खबर है। अब उन्हें सीटी स्कैन के लिए नगर से बाहर नहीं जाना होगा। यहां एक पैथोलॉजी सेंटर की ओर से सीटी स्कैन की शुरुआत की गई है।
न्यू यूनिटी डायग्नोस्टिक सेंटर के डायरेक्टर हस्सान ने बताया कि पहले लोगों को सिटी स्कैन के लिए लखनऊ या हरदोई जाना पड़ता था। ऐसे में उन्हें काफी समस्याओं से जूझना पड़ता था। उन्होंने बताया कि नगर में चिकित्सकों व लोगों की मांग पर बरौनी क्रॉसिंग रोड पर इसकी शुरुआत की गई है।