राजस्थान

दारुल उ़लूम अनवारे मुस्तफ़ा सेहलाऊ शरीफ़ में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस धूमधाम और सम्मान के साथ मनाया गया

• ध्वजारोहण, देशभक्ति का प्रदर्शन, विद्यार्थियों के रोचक शैक्षिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम, राष्ट्रीय एकता और शिक्षा के महत्व पर बल!

बाड़मेर, राजस्थान [15 अगस्त]

पश्चिमी राजस्थान की प्रसिद्ध और थार क्षेत्र की केंद्रीय दीन व आधुनिक शिक्षण संस्था “दारुल उ़लूम अनवारे मुस्तफ़ा सेहलाऊ शरीफ़ बाड़मेर, राजस्थान” और इसके अधीन संचालित सभी 86 मदरसों व मकातिब में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े जोश, प्रेम और सम्मान के साथ मनाया गया।

इस वर्ष भी स्वतंत्रता के 78 वर्ष पूर्ण होने की खुशी में 02 अगस्त से 15 अगस्त तक “घर-घर तिरंगा, हर घर तिरंगा” अभियान के तहत पूरे देश में, विशेष रूप से बाड़मेर ज़िले में, लोगों ने अपने घरों, दुकानों और संस्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर इस अभियान को सफल बनाया। इस अभियान का उद्देश्य भारतवासियों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाना, राष्ट्रीय ध्वज ‘तिरंगा’ के सम्मान और महत्व के बारे में जानकारी देना और जागरूकता फैलाना था। इस मुहिम में थार क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, तिरंगा रैलियाँ निकालीं और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति अपना प्रेम प्रदर्शित किया।

दारुल उ़लूम अनवारे मुस्तफ़ा, दरगाह हज़रत पीर सय्यद हाजी आ़ली शाह बुख़ारी और अनवारे मुस्तफ़ा सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेहलाऊ शरीफ़ में पीरे तरीक़त नूरुल उ़ल्मा हज़रत अ़ल्लामा अल्हाज सय्यद नूरुल्लाह शाह बुख़ारी साहब के बड़े भाई हज़रत पीर सय्यद इब्राहीम शाह बुख़ारी साहब ने ध्वजारोहण कर तिरंगा लहराया। दारुल उ़लूम के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने एकता के तराने पढ़े। अनवारे मुस्तफ़ा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक व शैक्षिक कार्यक्रम पेश किए, जिन्हें देखकर उपस्थित लोग बहुत प्रसन्न हुए। बच्चों को इनाम व दुआएँ दी गईं और सराहना के शब्द कहे गए।

बच्चों की परेड का निरीक्षण हज़रत पीर सय्यद इब्राहीम शाह बुख़ारी साहब, दारुल उ़लूम के नाज़िमे तालीमात हज़रत मौलाना मोहम्मद शमीम अहमद साहब नूरी मिस्बाही और क्षेत्र के सम्मानित लोगों ने किया। विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता दिवस, इसकी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान, देशप्रेम, और आज़ादी की लड़ाई में उ़ल्मा व मदरसों के योगदान पर आधारित जानकारी उर्दू, हिंदी, सिंधी, ढाटी और अंग्रेज़ी भाषाओं में प्रस्तुत की।

दारुल उ़लूम के कुछ प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने गंभीर और सशक्त शब्दों में स्वतंत्रता का वास्तविक अर्थ, उद्देश्य और आज़ादी की जंग में मुस्लिम उ़ल्मा व मदरसों की भूमिका पर प्रकाश डाला।

अंत में दारुल उ़लूम के नाज़िमे तालीमात हज़रत मौलाना मोहम्मद शमीम अहमद साहब नूरी मिस्बाही ने बच्चों की मेहनत की सराहना की और अनवारे मुस्तफ़ा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल मास्टर मोहम्मद यूनुस ख़ान व पूरे स्टाफ को विद्यार्थियों की बेहतरीन तैयारी के लिए बधाई दी।

अपने संक्षिप्त भाषण में आपने स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी, जो देश की आज़ादी के लिए अपनी जानें क़ुर्बान की। साथ ही कहा कि हमें अपने बच्चों को उच्च दीनी और आधुनिक शिक्षा दिलाने पर विशेष ध्यान देना चाहिए, क्योंकि शिक्षा के बिना हम किसी भी क्षेत्र में प्रगति नहीं कर सकते। अगर हम चाहते हैं कि हमारा देश और हमारा इलाक़ा (क्षेत्र)तरक़्क़ी करे, तो हमें शिक्षा को बढ़ावा देना होगा, शांति, प्रेम और भाईचारे का वातावरण बनाना होगा, किसी पर अत्याचार न करना और किसी का हक़ न छीनना होगा।

कार्यक्रम के अंत में स्वादिष्ट मिठाइयाँ वितरित की गईं और लोगों ने एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।
प्रोग्राम का संचालन जनाब मास्टर मोहम्मद यूनुस खान साहब ने किया।

विशेष अतिथि के रूप में
हज़रत पीर सय्यद ग़ुलाम मोहम्मद शाह बुख़ारी, हज़रत पीर सय्यद ज़मन अ़़ली शाह बुख़ारी, सय्यद मेहर अ़ली शाह बुख़ारी, मौलाना ख़ैर मोहम्मद क़ादरी अनवारी, मौलाना मोहम्मद हुसैन क़ादरी अनवारी, मौलाना बाक़िर हुसैन क़ादरी बरकाती, मौलाना फखरुद्दीन अनवारी , मौलाना अ़ब्दुल हलीम क़ादरी अनवारी, मौलाना क़ारी मोहम्मद जावेद सिकन्दरी अनवारी, मौलाना बरकत अ़ली अहसनी, मौलाना रौशनुद्दीन अनवारी, हाफ़िज़ व क़ारी बरकत अ़ली क़ादरी,हाफ़िज़ व क़ारी मोहम्मद क़मरुद्दीन क़ादरी अनवारी,क़ारी अरबाब क़ादरी, क़ारी अ़ब्दुल वहीद अनवारी, मास्टर शेर मोहम्मद ख़ान, मास्टर मोहम्मद इस्हाक, मास्टर मोहम्मद हनीफ़, मास्टर मोहम्मद मक़बूल,मास्टर मीर मोहम्मद, मास्टर मोहम्मद सुलेमान, मास्टर मोहम्मद मुरीद व अन्य उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: हबीबुल्लाह क़ादरी अनवारी
ऑफिस इंचार्ज: दारुल उ़लूम अनवारे मुस्तफ़ा सेहलाऊ शरीफ़, पोस्ट: गरडिया, तहसील: रामसर, ज़िला: बाड़मेर (राजस्थान)

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *