बरेली

मदरसा मंज़र-ए-इस्लाम में यौमे आज़ादी के उपलक्ष्य में आयोजित की गई प्रतियोगिता

बरेली।

देश आज़ादी का जश्न मना रहा है। सभी लोग इस जश्न में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है। दरगाह स्थित मदरसा मंज़र-ए-इस्लाम में भी आज़ादी के जश्न की शुरुआत हो चुकी है। 15 अगस्त को मदरसे में तिरंगा फहराया जाएगा। स्वतंत्रता संग्राम की अहमियत पर रौशनी डालने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। मिठाई बांट कर खुशियां मनाई जाएगी। सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां ने भी सभी से यौमे आज़ादी की खुशियों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने और मिठाई बांटकर खुशियां मनाने को कहा।
दरगाह से जुड़े नासिर कुरैशी ने बताया कि आज मदरसा मंज़र-ए-इस्लाम में दरगाह के वरिष्ठ मुफ्ती सलीम नूरी बरेलवी की देखरेख में पूर्व वर्षों की तरह इस साल भी हिन्दुस्तानी मुसलमानों की स्वतंत्रता संग्राम में कुर्बानियां,भूमिका और उनका देश प्रेम विषय पर एक प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें मदरसे के छात्रों ने हिस्सा लेकर लेख,निबंध, वक्तव्य और तकरीर(भाषण) के माध्यम से आजादी के दीवानों की कुर्बानियों को याद किया। जिन छात्रों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है उनको यौमे आज़ादी के दिन इनाम से नवाजा जाएगा। प्रतियोगिता के बाद हर घर तिरंगा रैली में भी छात्रों ने हिस्सा लेकर तिरंगा झड़े वितरित किए। इस मौके पर मुफ्ती अख़्तर,मुफ्ती मोइनुद्दीन बरकाती,मुफ्ती सय्यद शाकिर अली,मौलाना डॉक्टर एजाज़ अंजुम,मुफ्ती मुजीब,मुफ्ती कलीम उर रहमान,मास्टर कमाल,सय्यद अनवारूल सादात आदि लोग शामिल रहे।

नासिर कुरैशी
9897555434

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *