- हज कमेटी ऑफ इंडिया ने की हज सत्र 2026 की आधिकारिक घोषणा
गोरखपुर। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज सत्र 2026 (1447 हिजरी) के लिए आधिकारिक घोषणा कर दी है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कमलेश कुमार मौर्य ने प्रेस रिलीज के जरिए इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक हज यात्रियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 07 जुलाई, 2025 से प्रारंभ हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2025 है।
उन्होंने बताया कि की हज आवेदन https://hajcommittee.gov.in पर या ‘हज सुविधा’ मोबाइल एप के जरिए ऑनलाइन किया जा सकता है। हज-2026 के लिए आवेदन करते समय आवेदकों को कुछ आवश्यक बातों का विशेष ध्यान रखना होगा।
हज आवेदन के लिए मशीन रीडेबल पासपोर्ट अनिवार्य है। हस्तलिखित पासपोर्ट स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
पासपोर्ट की जारी तिथि 31 जुलाई, 2025 या उससे पहले की होनी चाहिए और उसकी वैधता 31 दिसम्बर 2026 तक अनिवार्य रूप से होनी चाहिए।
आवेदन के समय आवेदकों को पासपोर्ट साइज फोटो, पासपोर्ट के पहले और अंतिम पृष्ठ की प्रति, एड्रेस प्रूफ, कैंसिल चेक या बैंक पासबुक की प्रति अपलोड करनी होगी।
हज कमेटी ने इस बार कम अवधि (लगभग 20 दिन) के हज पैकेज का भी विकल्प रखा है, जिसकी लागत सामान्य हज यात्रा से अधिक होगी। इस श्रेणी में सीटें सीमित रहेंगी और अधिक आवेदन आने की स्थिति में चयन लॉटरी के जरिए किया जाएगा।
कम अवधि के हज पैकेज के लिए हज यात्रियों को केवल सात उड़ान स्थलों अहमदाबाद, बैंगलोर, चेन्नई, कोचीन, दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई से ही प्रस्थान संभव होगा।
उन्होंने बताया कि कमेटी ने स्पष्ट किया है कि आवेदन करने के बाद केवल मृत्यु या गंभीर बीमारी की दशा में ही फॉर्म निरस्त किए जा सकते हैं। अन्यथा स्थिति में धनराशि की कटौती की जाएगी। इसलिए सभी इच्छुक आवेदकों से अनुरोध किया गया है कि आवेदन करने से पूर्व हज गाइडलाइंस को भली-भांति पढ़ लें। गाइडलाइंस शीघ्र ही वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी।
हज फॉर्म ई-सुविधा केंद्र, साइबर कैफे, एंड्रॉइड या आईफोन एप के जरिए भी भरे जा सकते हैं। उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के लखनऊ स्थित कार्यालय में ई-सुविधा केंद्र संचालित कर दिया गया है। यहां नियुक्त कर्मचारियों से संपर्क करने के लिए मोबाइल नंबर 7905953578 तथा 7310103534 जारी किए गए हैं।