इंदौर। मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त वक्फ बोर्ड चेयरमैन डॉ. सनव्वर पटेल का जन्मोत्सव सेवा सप्ताह के साथ मनाया गया। जिसके अंतर्गत इंदौर में अनुभूति आश्रम विज़न सेवा संस्थान पर दिव्यांग बच्चों के बीच खान बहादुर ट्रस्ट के बैनर तले अध्यक्ष मोईद पठान की अगुवाई में डॉ. सनव्वर पटेल का जन्मदिन मनाया गया। बच्चों को अल्पाहार कराया गया और केक काटकर उनके बीच खुशियां बांटी गई। बच्चों ने स्वागत गीत व अन्य प्रस्तुतियों से सभी का मनमोह लिया। इस मौके पर जिला वक्फ कमेटी इंदौर के जिला अध्यक्ष रेहान शेख, डॉ. रिज़वान पटेल, वरिष्ठ नेता महफूज पठान, इस्माइल खान, अशफाक गोलू, साजिद रॉयल, आरिफ मुल्तानी, इमरान मुगल, मोहसिन ज़िन्दरान, साजिद बेग हनी, अफसार सर, आरिश अंसारी, यामीन पठान, अमान खान, भैया पठान, अली मुस्तफा, साजिद अंसारी आदि मौजूद थे।
