राजस्थान

दरगाह ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलेह के संदर्भ में हज़रत मोईन मियां साहब और हाजी मोहम्मद सईद नूरी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री से मुलाकात का समय मांगा।

ऑल इंडिया सुन्नी जमीयत उलमा और रज़ा अकैडमी का सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल अजमेर शरीफ में ठहरा।

प्रेस विज्ञप्ति – अजमेर शरीफ
सदियों से स्थापित दरगाह ख्वाजा गरीब नवाज अजमेर शरीफ, सभी धर्मों के लोगों के लिए श्रद्धा और प्रेम का केंद्र रही है। हालांकि, पिछले कुछ वर्षों से कुछ शरारती तत्व इस पवित्र आस्था को नुकसान पहुँचाने की कोशिशें कर रहे हैं। हाल ही में हिंदू सेना के विष्णु गुप्ता ने दरगाह को शिव मंदिर घोषित करने की घिनौनी साजिश रची, जिससे न केवल मुसलमानों, बल्कि हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई और अन्य सभी धर्मों के श्रद्धालुओं के जज़्बातों को ठेस पहुँची है। इस सिलसिले में ऑल इंडिया सुन्नी जमीयत उलमा और रज़ा अकैडमी का सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल, शहजादा मख़दूम समनाँ हज़रत अल्लामा सैयद मोईनुद्दीन अशरफ अशरफी जिलानी, सजादा नशीं आस्ताना आलिया किछोछा शरीफ और राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑल इंडिया सुन्नी जमीयत उलमा की सरपरस्ती में हाजी मोहम्मद सईद नोरी साहब के नेतृत्व में शनिवार को अजमेर शरीफ पहुँच चुका है। यहाँ खिदमात ख्वाजा और अन्य संगठनों के जिम्मेदारों के साथ विचार-विमर्श चल रहा है, ताकि इस आस्ताना आलिया की पवित्रता को बचाने के लिए ठोस कदम उठाए जा सकें। यह मुद्दा केवल खिदमात ख्वाजा या अन्य संगठनों का नहीं है, बल्कि पूरी दुनिया में हज़रत सुलतान-उल-हिंद के अनुयायी और करोड़ों मुसलमानों की श्रद्धा और आस्था से जुड़ा है। यदि इस प्रकार की हरकतों को नहीं रोका गया, तो भविष्य में कोई और सिरफिरा खड़ा हो सकता है, जिसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता है।

अजमेर शरीफ में मौजूद मोईन उल मशायेख हज़रत मौलाना सैयद मोईनुद्दीन अशरफ अशरफी जिलानी ने कहा कि भारत में चिश्ती सिलसिले के प्रसिद्ध बुजुर्ग ख्वाजा गरीब नवाज के रौज़े मुबारक के बारे में विष्णु गुप्ता की घिनौनी साजिश बर्दाश्त से बाहर है। ऐसे व्यक्तियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई इस तरह की नापाक हरकत न कर सके।

हज़रत मोईन मियां साहब ने कहा कि गुप्ता एक अपराधी है, जिस पर पंद्रह से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। उसने अपने अपराधों को छुपाने के लिए ख्वाजा गरीब नवाज क़ुद्से सिह की पवित्र आस्ताना को निशाना बनाया है। इसलिए, राज्य और केंद्रीय सरकार को इस व्यक्ति को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत तत्काल गिरफ्तार करना चाहिए, ताकि देश की अखंडता को कोई खतरा न हो। हज़रत मोईन मियां ने कहा कि गरीब नवाज के करोड़ों हिंदू-मुसलमान ज़ायरीन गुस्से का इज़हार कर रहे हैं कि विष्णु गुप्ता जैसे पेशेवर अपराधी की याचिका को निचली अदालतों ने कैसे स्वीकार किया। इससे हमारे सभी जज़्बातों को ठेस पहुँची है, इसलिए सबसे पहले गुप्ता को जेल की सलाखों के पीछे डालना चाहिए, वरना देशभर में विरोध प्रदर्शन होगा।

रज़ा अकैडमी के संस्थापक और अध्यक्ष हाजी मोहम्मद सईद नोरी साहब ने विष्णु गुप्ता की घिनौनी साजिश की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह व्यक्ति देश की शांति और सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है। यह न केवल अजमेर शरीफ, बल्कि पूरे देश को बड़े फसाद में फँसाने की कोशिश कर रहा है। इसलिए, राजस्थान सरकार को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए और यह जांच करनी चाहिए कि इसके पीछे किसकी ताकत है। कहीं यह किसी आतंकवादी संगठन का एजेंट बनकर ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलेह की आस्ताना और पूरे देश को नुकसान पहुँचाने की कोशिश तो नहीं कर रहा है, क्योंकि इससे पहले भी दरगाह शरीफ पर बम धमाके में कई ज़ायरीन की जानें जा चुकी हैं। कहीं यह व्यक्ति पहले हुए बम धमाकों में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल तो नहीं था।

हज़रत नूरी साहब ने कहा कि हम इस मामले में आज राजस्थान के मुख्यमंत्री से मुलाकात का समय माँग चुके हैं, जहां प्रतिनिधिमंडल अपनी पूरी बात रखेगा और विष्णु गुप्ता के अपराधों की जांच की मांग करेगा, ताकि सच्चाई सामने आ सके।

फ़क़त
मुहम्मद आरिफ़ रिज़वी
सचिव, रज़ा अकैडमी, मुंबई

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *