1. डिजिटल अरेस्ट (डिजिटल गिरफ्तारी) एक ऐसा शब्द है जिसका इस्तेमाल साइबर अपराधी धोखाधड़ी में करते हैं।
2. साइबर ठगी का सबसे नया रूप ‘डिजिटल गिरफ्तारी’ है, वे आपको वीडियो कॉल पर “गिरफ्तार” करते हैं और आपका सम्बन्ध ड्रग डीलर से है या आपके पार्सल में कोकीन है या लोन न जमा करने पर केस दर्ज होने आदि मामलों में फसने का डर दिखाकर व धमका कर घंटों वीडियो कॉल पर रहते हुए नाम निकालने के लिए पैसे की मांग करते हैं।
3. साइबर अपराधी नकली पहचान का उपयोग करके ट्राई, साइबर क्राइम पुलिस, क्राइम ब्रांच और यहां तक कि कोर्ट के अधिकारियों के रूप में पेश आ रहे हैं
बचाव एवं सावधानियां
1. भारतीय कानून में डिजिटल गिरफ्तारी (DIGITAL ARREST ) जैसी कोई चीज नहीं है।
2. तत्काल ऐसी काल आने पर अपने परिवार, मित्र से साझा अवश्य करें।
3. रूपये कभी भी जमा न करें।
तत्काल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नम्बर 1930 / वेबसाइट– www.cybercrime.gov.in पर या नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करायें।
सावधान रहें, सुरक्षित रहें
साइबर क्राइम सेल
अपराध शाखा गोरखपुर