- गुजरात सरकार की लाख दलीलों के बावजूद सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की पासा।
- जेल से बाहर आएँगे मुफ़्ती सलमान अज़हरी, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया रिहाई का फ़ैसला।
- मुफ्ती सलमान अजहरी साहब को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, पासा एक्ट के तहत हिरासत रद्द
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने मुफ्ती सलमान अजहरी साहब को पासा एक्ट के तहत हिरासत से रिहा करने का आदेश दिया है। गुजरात पुलिस के 3 मामलों में उन्हें पहले ही जमानत मिल चुकी थी, लेकिन पासा एक्ट के तहत पिछले 10 महीने से वडोदरा जेल में थे।
एडवोकेट आफताब अंसारी ने बताया कि गुजरात सरकार के पासा एक्ट के खिलाफ पेटीशन फाइल की गई थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया है। इसके बाद मुफ्ती सलमान अजहरी साहब आज वडोदरा जेल से रिहा होंगे।
सुप्रीम कोर्ट ने मंजूर की जमानत
कट्टरपंथियों के पेट में मरोड़
मुफ्ती सलमान अजहरी को सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमानत मिलने पर कट्टरपंथियों के पेट में मरोड़ भी शुरू हो गई है। सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर एक युजर ने अपना दुख प्रकट करते हुए लिखा….