मेरठ: 6 अक्तूबर
उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक दिल दहला देने वाली खबर आ रही है। जहां एक व्यक्ति ने मस्जिद में घुस कर इमाम को गोली मार दी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 6 अक्टूबर को मेरठ में एक शरपसंद ने मस्जिद में घुसकर इमाम साहब को गोली मार दी और फरार हो गया। वहीं एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार मस्जिद के बाहर खड़े इमाम साहब को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स में एडिशनल सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (सिटी) आयुष विक्रम सिंह के हवाले से बताया गया कि यह घटना लिसाड़ी गेट पुलिस स्टेशन के क्षेत्र में तब हुई जब 35 वर्षीय मौलाना नईम मस्जिद के बाहर खड़े थे। गोली मौलाना नईम के कान में लगी, उन्हें गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई गई है।
पुलिस ने सरताज नाम के व्यक्ति पर शक व्यक्त करते हुए कहा कि गोलीबारी के पीछे उसका हाथ हो सकता है, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। मस्जिद घनी आबादी वाले क्षेत्र में स्थित है।