बावन(हरदोई)।आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका,समृद्ध हस्तपुस्तिका(रिमीडियल टीचिंग प्लान),प्रिंट रिच मैटेरियल एवं गणित किट पर आधारित दो दिवसीय प्रशिक्षण (19 व 20) का सोमवार को समापन हुआ।ब्लाक संसाधन केन्द्र पर हुए कार्यक्रम में शिक्षक व शिक्षिकाओ को बहुत कुछ सीखने समझने को मिला।
बीईओ इन्द्रप्रताप सिंह ने आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका गणित प्रयोग के बारे में बताया।साथ ही प्रशिक्षण से प्राप्त सभी कुछ अपने-अपने विद्यालय में लागू करते हुए प्रेरक विद्यालय बनाने का संकल्प कराया।एआरपी अभिषेक तिवारी ने आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका गणित के प्रयोग की जानकारी दी।एआरपी दीप्ति त्रिवेदी ने शिक्षण योजना को समूह से बनवाकर गतिविधि आधारित शिक्षण के बारे में बताया।एआरपी निरुपमा सिंह ने कोविड-19 के प्रभाव से बच्चो को हुए नुकसान पर चर्चा करते हुए उस कमी को दूर करने की रणनीति समझाई।केआरपी हरिहर नारायण शुक्ला ने समृद्ध भाषा के प्रयोग के तरीके और उसके आंकलन का तरीका बताया।समृद्ध भाषा के प्रयोग पर सभी ने चर्चा की साथ ही जनजागरण का संकल्प भी लिया।केआरपी अरविंद सिंह ने भी समृद्ध भाषा के प्रयोग पर ज़ोर दिया।