गोरखपुर। गाजी रौजा स्थित आइडियल मैरेज हाउस में शनिवार 28 सितंबर को रात 8:30 से 11 बजे तक जलसा-ए-ईद मिलादुन्नबी का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक हाफिज अयाज अहमद ने बताया कि मुख्य अतिथि के तौर पर बिलग्राम शरीफ के सज्जादानशीन पीरे तरीक़त मौलाना सैयद उवैस मुस्तफा वास्ती व अल जामियतुल अशरफिया मुबारकपुर यूनिवर्सिटी के मौलाना मसऊद अहमद मिस्बाही तकरीर पेश करेंगे। अध्यक्षता कारी फुरकान अहमद व संचालन मौलाना मकसूद आलम करेंगे। नात शरीफ हाफिज एमादुद्दीन व कारी नसीमुल्लाह पेश करेंगे। जलसे में शहर व आसपास के उलमा किराम शिरकत करेंगे। संयोजक ने लोगों से बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की है।
