सण्डीला(हरदोई): यासिर कासमी
इलाके में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी वही चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है । मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के मंडौली मोड़ पर एक ट्रैक्टर ट्राली पलट गया जिसके नीचे ट्रैक्टर चालक पुलई पुत्र मिहीलाल निवासी मोहम्मदपुर व तम्बोली पुत्र गनी निवासी बाक़ीनगर अतरौली घायल हो गए । पुलिस की सूचना पर मौके पर पहुची एम्बुलेंस से दोनो घायलों को सीएचसी लाया गया जहाँ डाक्टरो ने तम्बोली को मृत घोषित कर दिया वही चालक पुलई की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया । मामले में ट्रैक्टर कहा से कहा जा रहा था और म्रतक ट्रैक्टर पर कैसे पहुँचा , अभी तक जानकारी नही हो पाई है ।