वाराणसी

यह यू०पी० है साहब! यहां ट्रेन भी जाम में फंसती है सिर्फ गाडियां नहीं, वाराणसी में जाम में फंसी ट्रेन का विडियो वायरल

  • पायलट बजाता रहा हॉर्न, लोग पार करते रहे क्रासिंग
  • सोशल मीडिया यूजर्स बोले-इस ट्रेन का चालान काटिए
  • अधिकारी बोले-शंटिंग कर रही थी ट्रेन

वाराणसी के ट्रैफिक जाम में ट्रेन फंस गई। चौंकिए मत… ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर लोग पोस्ट कर रहे हैं। वीडियो में एक मालगाड़ी पटरी पर देखी जा सकती है। इंजन लगातार प्रेशर हॉर्न बजा रहा है। मगर, जाम में फंसे लोग कार और बाइक लेकर ट्रेन से पहले निकलने की जद्दोजहद करते दिखे

क्रॉसिंग तो दिख रही है, लेकिन यहां कोई गेट नहीं था। क्रॉसिंग पर आने-जाने वाली गाड़ियों की लंबी लाइनें लगीं हैं। वीडियो में दिख रहा है कि ट्रेन खड़ी है और जाम के हटने का इंतजार कर रही है। ट्रेन का लोको पायलट बार-बार हॉर्न बजाकर जाम में खड़े लोगों को सचेत करने की कोशिश कर रहा है।

इस दौरान ट्रैफिक पुलिस का एक जवान वहां आता है, तो हाथ से इशारा करके जाम खुलवाने का प्रयास करने लगता है। ट्रेन की ओर भी इशारा करता है। बस, अभी जाम खुलवा रहे हैं।

ट्रैफिक पुलिस कार्यालय से पता चला कि ये हेड कॉन्स्टेबल ब्रजेश कुमार हैं। सामने आया कि ये वीडियो 10 अगस्त का है। 13 अगस्त को इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था। और अब वायरल हो रहा है।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *