गोरखपुर। मदरसा व मकतब में बुधवार को चंद्रयान-3 के चांद पर उतरने का सजीव प्रसारण विद्यार्थियों को दिखाया गया। शाम सवा पांच बजे से लेकर सवा छह बजे तक विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ।
मकतब इस्लामियात तुर्कमानपुर, मदरसा जामिया रजविया अहले सुन्नत गोला बाजार, मदरसा दारूल उलूम हुसैनिया इमामबाड़ा दीवान बाजार, मदरसा जियाउल पुराना गोरखपुर गोरखनाथ, मदरसा रजविया मेराजुल उलूम चिलमापुर, जामिया अल इस्लाह एकेडमी नौरंगाबाद गोरखनाथ आदि में इस ऐतिहासिक क्षण के विद्यार्थी गवाह बने। चंद्रयान 3 को चांद पर उतरते हुए देखने का अनुभव बेहद रोमांंच भरा रहा। जामिया अल इस्लाह में तो प्रोजेक्टर व वाई-फाई के जरिए संजीव प्रसारण दिखाया गया। कारी मोहम्मद अनस रजवी, हाफिज सैफ अली, हाफिज मोहम्मद अशरफ ने मकतब इस्लामियात तुर्कमानपुर में विज्ञान की इस अनूठी उपलब्धि के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए जागरूक भी किया।
इस विशेष कार्यक्रम में मुफ्ती-ए-शहर अख्तर हुसैन मन्नानी, नजरे आलम कादरी, मौलाना नूरुज्जमा मिस्बाही, मौलाना मसरुफ़ अहमद, नवेद आलम, मौलाना रियाजुद्दीन, आदिल अमीन, आयशा खातून, शीरीन आसिफ, मोहम्मद आजम, आसिफ महमूद, गौसिया सुम्बुल सहित मदरसे के तमाम शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद रहे।