- न्यूज़ चैनल एंकर सलमा की हत्या कर लाश को कर दिया था दफ़न।
- लिव इन पार्टनर की गिरफ्तारी के बाद हाईवे की खुदाई, लाश बरामद
छत्तीसगढ़। कहानी चर्चित फ़िल्म दृश्यम 2 जैसी हैं,पांच साल पहले लापता हुई स्थानीय न्यूज चैनल की एंकर सलमा सुल्ताना लश्कर का कंकाल ढूंढने में सफलता मिल गई,कंकाल को ढूंढने में कोरबा पुलिस सुबह से जेसीबी मशीन से सड़क किनारे खुदाई में लगी थी. आखिरकार शाम होते-होते कंकाल को खोज निकालने में पुलिस को सफलता मिल ही गई. सड़क किनारे लगभग 15 फीट की खुदाई में पुलिस को एक बोरी में सलमा का कंकाल मिला जिसे अब डीएनए टेस्ट के लिए भेजा जाएगा।सलमा सुल्ताना की हत्या के जुर्म में पुलिस ने एक सप्ताह पहले ही जिम संचालक मधुर साहू और उसके दो साथियों कौशल और मधुर शर्मा को गिरफ्तार किया है, जिनकी निशान देही पर ही खुदाई की गई जहां से कंकाल मिला।
2018 में लापता हुई थीं एंकर…
गौरतलब है की सलमा सुल्ताना छत्तीसगढ़ के कुसमुंडा क्षेत्र में रहती थी जो 2018 में लापता हो गई. 20 जनवरी 2019 में जब सलमा सुल्ताना लस्कर के पिता का देहांत हुआ और वह अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल नहीं हुई तब उनके परिजनों द्वारा कुछ अनहोनी की आशंका हुई. परिवार ने कुसमुण्डा थाने में गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस इन्वेस्टिगेशन कर ही रही थी की पता चला कि यूनियन बैंक से सुल्ताना द्वारा लोन लिया गया था. इस संबंध में यूनियन बैंक से जानकारी प्राप्त की गई।
पुलिस ने पकड़े हत्या के मास्टर माइंड
बैंक से पता चला कि अभी भी बैंक एकाउंट में पैसा डिपोजिट हो रहा है, एवं यह पैसा ईएमआई के तौर पर गंगाश्री जीम का मालिक एवं जिम इंस्ट्रक्टर मधुर साहू द्वारा किया जा रहा है,कुसमुण्डा पुलिस द्वारा मधुर साहू का पता तलाश किया गया लेकिन वह फरार हो गया था.आखिरकार पुलिस के हत्थे हत्या का मास्टर माइंड मधुर साहू और उसके दो साथी आ ही गए.इन सबसे कड़ाई से पूछताछ करने पर इन्होंने 21 अक्टूबर 2018 को एलआईजी 17 शारदा बिहार में सलमा सुल्ताना का गला घोटकर हत्या और डेड बॉडी को भवानी मंदिर के सामने कोहडिया पुल के आस-पास एक पेड़ के आसपास दफनाए जाने का कबूलनामा किया।
….. …….
“न्यूज एंकर सलमा सुल्ताना और जिम ट्रेनर मधुर साहू के बीच प्रेम सम्बन्ध रहे,इस बीच सलमा को मधुर के और भी कई लड़कियों के साथ प्रेम सम्बन्ध होने की जानकारी होने के बाद दोनों के बीच आपसी तनाव बढ़ने लगा था,जिसके बाद मधुर साहू ने अपने सहयोगियों के साथ सलमा की हत्या करने की योजना बनाई थी,और सलमा की हत्या कर उसके शव को कोरबा दर्री फोरलेन के पास दफना दिया था।इस मामले में सबसे अहम बात यह रही कि जिस दौरान सलमा के शव को वहाँ दफनाया गया था,उस समय फोरलेन सड़क का निर्माण नही हुआ था,और मामले के खुलासे के बाद सड़क की खुदाई करने के सम्बंध में पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए,कोर्ट से अनुमति ली थी, सड़क की खुदाई आरोपियों के निशानदेही पर दो टीमो ने खुदाई की ।खुदाई में चादर ,चप्पल व बाल के अवशेष के साथ कंकाल मिलने की सूचना के बाद मौके पर पुलिस व प्रशासन के आलाधिकारी भी पहुँचे थे,और मौके पर फॉरेंसिक की टीम को बुलाया गया था। “