गोरखपुर

बेनीगंज ईदगाह में मेराज-ए-मुस्तफा जलसा 12 को

गोरखपुर। मकतब अल बरकात व बेनीगंज ईदगाह रोड मस्जिद की ओर से ईदगाह बेनीगंज में 12 मार्च को रात 8:30 बजे से अजमते मेराज-ए-मुस्तफा जलसा होगा। यह जानकारी जलसा संयोजक कारी मो. शाबान बरकाती ने दी है। जलसे में मुफ्ती अख्तर हुसैन मन्नानी (मुफ्ती-ए-शहर), कारी अफ़ज़ल बरकाती, कारी आबिद अली निज़ामी, मौलाना मो.जिब्राइल आदि उलेमा शिरकत करेंगे।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *