बाराबंकी(अबू शहमा अंसारी)। वन विभाग द्वारा चलाए जा रहे हैं वृक्षारोपण महा अभियान को आगे बढ़ाने के लिए भाजपा विधायक दिनेश रावत अपने जत्थे के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और कई प्रजातियों के पौधो का पौधरोपण भी किया धरा की सुंदरता बढ़ाने और मानसून में प्रकृति का सहयोग करने के लिए हैदर गढ़ विधानसभा से भाजपा विधायक दिनेश रावत आज 6 जुलाई 2023 को बाराबंकी जनपद के वन रेंज हरख के सिद्धौर विकासखंड के अंतर्गत कोठी थाना क्षेत्र के एच एल वी इंटर कॉलेज में कई प्रजातियों के पौधों का पौधरोपण किया विभाग के इस पौधरोपण कार्यक्रम में पेड़ों को पटाने वालों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें एक आधी अधूरी वर्दी पहनकर रिटायर कर्मचारी की अहम भूमिका रही जिसे विभाग का मोह और वन माफियाओं का व्यवहार इस कार्य क्षेत्र से कार्य को छोड़ने नहीं दे रहा है वृक्षारोपण इस महाअभियान में वन क्षेत्राधिकारी हरख संजय श्रीवास्तव तथा डिप्टी रेंजर वीर भगत सिंह यादव वन दरोगा सचिन कुमार पटेल वन दरोगा रामदेव वन दरोगा देव कुमार तथा वनरक्षक सीमा अनिल तिवारी जगदंबिका प्रसाद यादव तथा अन्य क्षेत्रीय कर्मचारी और सहयोगी उपस्थित रहे पौधरोपण के समय क्षेत्रीय विधायक ने बताया बीते दिनों कोरोना कॉल में प्राणवायु को लेकर आए संकट को दूर करने के लिए हमारी सरकार बढ़-चढ़कर पृथ्वी को हरा भरा बनाने का काम कर रही है जिससे जनता को भविष्य में प्राण वायु की समस्या ना हो और प्रकृति को मानसून में भी कोई रुकावट ना आए वन क्षेत्राधिकारी संजय श्रीवास्तव ने बताया की हम सब की यह जिम्मेदारी है कि जितने पौधों का पौधरोपण किया जाए उनकी देखरेख के लिए हम सभी लोग हमेशा मुस्तैद रहें तभी पृथ्वी को हरा-भरा बनाया जा सकता है एच एल वी इंटर कॉलेज के अध्यापक और अध्यापिका ओं के साथ छात्र एवं छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जो अपने हाथों में अनेक प्रकार के स्लोगन लिखे स्लेट को लेकर आम जनमानस को पौधरोपण के लिए जागरूक करते हुए उन्हें वृक्षारोपण की तरफ आकर्षित किया!
Related Articles
देवा नगर पंचायत में पानी के लिए हाहाकार! मेन सप्लाई खराब होने से बूंद बूंद को तरस गए नगरवासी
अबू शहमा अंसारी देवा,बाराबंकी | प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत देवा में पिछले 3 दिनों से पानी की समस्या के लिए हाहाकार मचा हुआ है कई हैंडपंप खराब पड़े हैं तो कई लोग पानी के इंतजार में पिछले 3 दिनों से इंतजार कर रहे हैं नगर पंचायत में जल निकासी के लिए जो मोटर […]
बाराबंकी: मोमिन अंसार वेलफेयर एसोसिएशन के मुख्य कार्यालय पर झंडारोहण करके मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
बाराबंकी!(अबू शहमा अंसारी)15अगस्त के शुभ अवसर पर मोमिन अंसार वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष वसीम अंसारी साहब ने झंडा फहरा कर प्रोग्राम का आगाज किया राष्ट्रगीत पढ़करलोगों को मुबारक देते हुए संस्था के अध्यक्ष वसीम अंसारी ने अपने बयान में कहा है कि आज हम सब देश की 75 वी स्वतंत्र दिवस मना रहे हैं हमारे […]
2024 में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाना जरूरी है: तनुज पुनिया
बाराबंकी(अबू शहमा अंसारी)कांग्रेस पार्टी देश में लोकतंत्र जिन्दा रहे और संविधान की रक्षा हो इसकी लडाई लड रही है इसके लिये 2024 में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाना जरूरी है और यह तभी संभव है जब हमारा बूथ का संगठन मजबूत होगा, मजबूत बूथ संगठन से ही चुनाव जीता जा सकता है। कांग्रेस पार्टी का […]

