बिहार

हर्ष उल्लास के साथ अदा की गई ईद उल अजहा की नमाज, देश की तरक्की खुशहाली अमन व सलामती की मांगी गई दुआ

कुर्बानी कुर्बानी हजरत इब्राहिम की सुन्नत है۔अनिसुर रहमान चिश्ती

प्रेस विज्ञप्ति

केसरिया नगर पंचायत स्थित ईदगाह में ईद उल अजहा की नमाज निहायत हर्ष व उल्लास के साथ अदा की गई। देश की उन्नति तरक्की अमन व सलामती की दुआ मांगी गई। और एक दूसरे से गले मिलकर बकरईद की मुबारकबाद दी गई। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए मौलाना अनिसुर रहमान चिश्ती ने कहा कि कुर्बानी हजरत इब्राहिम और हजरत इस्माइल की सुन्नत है। ख्वाब में हजरत इब्राहिम को अपने इकलौते बेटे को खुदा की राह में कुर्बान करने का आदेश मिला। जिसके लिए आप मिना की वादी में पहुंच गए और कुर्बानी करने के लिए तैयार हो गए। इसी बीच में हजरत जिब्रील जन्नत से दुंबा लेकर आए और उसकी कुर्बानी दी गई। इस नेक इरादे को खुदा ने कुबूल फरमाया और आज भी उस सुन्नत को हमारे लिए जरूरी करार दिया गया। इंसान खुद को गुनाहों से बचाए। झूठ,धोखा, फ्रेब जैसे गुनाहों से खुद को बचाए यह भी कुर्बानी का पैगाम है। हर इंसान के साथ इंसानियत से पेश आना हमारे लिए निहायत जरूरी है।
इस अवसर पर कारी सिराजुद्दीन, मौलाना नैमतुल्लाह, कारी ओवैद रजा,मौलाना अब्दुल गनी,हाफिज मोहम्मद आलम, कौमी एकता फ्रंट के अध्यक्ष वसील अहमद खान,इम्तियाज अली, अशरफ अली,मोहम्मद इदरीश,मोहम्मद सलीम,जमील अख्तर हैदरी , हाजी मोहम्मद हबीब, नबील अहमद खान, मास्टर अख्तर हुसैन, मोहम्मद रहीमुद्दीन समेत सैकड़ों लोगों ने ईद उल अजहा की नमाज अदा की।puling

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *