खेल झारखंड

राहत इंदौरी मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट: मीमशाद, कमाल, सुशांत, कफील की जोड़ी पहुंची क्वार्टर फाइनल में

रांची:द्वितीय राहत इंदौरी मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट के सभी शेष लीग मैच मंगलवार को खेले गए।मंगलवार को शेष क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली जोड़ी का फैसला होना था।कई डबल्स मैच के विजेता का फैसला दूसरी जोड़ियों के परिणाम के फैसले पर निर्भर था।इसलिए आज काफी रोमांचक मैच होने का संभावना था और हुआ भी वही।आज पहले मैच में ही उलटफेर हुआ।नौशाद और मिंज की जोड़ी दूसरे मैच में पराजित होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई।इसे सुशांत और नफीस की जोड़ी ने सीधे सेटों 21-13,21-15 में पराजित कर क्वार्टर फाइनल में में प्रवेश किया।वहीं ग्रूप ए में कफील और शरफुद्दीन की जोड़ी ने हसन और तौहीद को 21-18,21-13 से हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया।तीसरे मैच में खेल में बने रहने के लिए दोनों डबल्स को जीतना जरूरी था।करो और मयो के मैच में बाजी कमाल और एजाज की जोड़ी ने जीती और शाहिद व रहमान का सफर यहीं तमाम हो गया।कमाल और एजाज की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 21-16,21-12 के अंतर से जीत दर्ज की।चौथे मैच की दोनों जोड़ी पहले ही क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी थी।यह मैच ग्रुप टाॅपर होने की थी।इस संघर्षपूर्ण मुकाबले में सुफियान और मुस्तकीम आलम की जोड़ी ने इमरान और अकीलुर रहमान को सीधे सेटों 21-16,21-16 से पराजित कर दिया।लीग के अंतिम मैच मीमशाद और नसीम की जोड़ी ने पहला सेट 21-14 से हारने के बाद शानदार वापसी की और अगले दोनों सेटों में सुशांत और नफीस की जोड़ी को पानी पानी कर दिया।मीमशाद और नसीम ने शेष दो सेट 21-6,21-10 से आसानी से जीत लिया।
कल क्वार्टर फाइनल में शेरान अली और अब्दुल खालिक का मुकाबला इमरान और अकीलुर रहमान से,सुफियान और मुस्तकीम आलम का मुकाबला मो कफील और शरफुद्दीन से,मो मीर का मुकाबला सुशांत और नफीस से,जबकि अंतिम मुकाबले में मीमशाद और नसीम के सामने मो कमाल और मो एजाज की जोड़ी होगी।यह जानकारी संयुक्त रूप से हलीम भाई और अकीलुर रहमान ने दी

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *