लखनऊ। आज विश्व मानवाधिकार परिषद संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर एम आर अंसारी ,राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव मेराज अंसारी एडवोकेट, प्रदेश अध्यक्ष प्रबुद्ध प्रकोष्ठ डॉक्टर पीयूष एवं यादव समाज के कॉर्डिनेटर गणेश शंकर सिंह के अलावा कई अन्य पदाधिकारियों द्वारा कल एक ऐसे व्यक्ति से मुलाकात हुई जो अभिनेता शाहरुख खान का दुनिया का सबसे बड़ा फैन है, जिसने अपने पूरे घर,परिवार एवं अपनी दो-दो कारो को शाहरुख खान के फोटोज से लैस कर रहा है, यही नहीं पूरे परिवार के नाम भी शाहरुख के परिवार के रखे है जिनका नाम विशाल सिंह है लेकिन अपना नाम वीशाहरुख खान,पत्नी का नाम रुचि खान, बेटे का आर्यन खान, एवं बेटी का नाम सिमरन खान रखा हुआ है।बताते चलें कि दीवानगी इतनी ही नहीं थी।बल्कि इस दीवानगी को लोग देख कर हैरान तब रह गए जब अभिनेता शाहरुख खुद उनके आवास पर मिलने आ गए।आज विश्व मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव एवं उनकी टीम द्वारा वी शाहरुख खान एवं रूचि खान को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
Related Articles
लखनऊ: 6 डिप्टी एसपी के तबादले।
लखनऊ: हमारी आवाज़ (इम्तियाज़ मंसूरी) 20जनवरी// प्रमोद कुमार सिंह पीलीभीत से अयोध्या में डीएसपी बने। विनीत सिंह फिंगर प्रिंट ब्यूरो से डीएसपी पीलीभीत बने। अनुज कुमार चौधरी पुलिस ट्रेनिंग मुख्यालय से डीएसपी रामपुर बने। अजय कुमार अयोध्या से डीएसपी ईओडब्ल्यू कानपुर बने। रजनीश यादव चित्रकूट से एसीपी लखनऊ बने। शीतला पांडेय पीएसी अलीगढ़ से डीएसपी […]
उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने बेसिक शिक्षा मंत्री से की मुलाकात
उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने बेसिक शिक्षा मंत्री से की मुलाकात
लखनऊ: मुश्किलों में घिरा बसपा पार्टी का सदस्यता अभियान
आज मायावती करेंगी समीक्षा बैठक। लखनऊ:बसपा प्रमुख मायावती ने हर विधानसभा में 75 हजार सदस्य बनाने का टारगेट दिया था. तीन महीने बीत गए लेकिन प्रदेश के ज्यादातर जिले टारगेट से काफी पीछे हैं. सदस्य बनाने के लिए लोग नहीं मिल रहे हैं. 31 अगस्त को इस अभियान की समीक्षा होनी है. लखनऊ जिले में […]