लखनऊ। आज विश्व मानवाधिकार परिषद संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर एम आर अंसारी ,राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव मेराज अंसारी एडवोकेट, प्रदेश अध्यक्ष प्रबुद्ध प्रकोष्ठ डॉक्टर पीयूष एवं यादव समाज के कॉर्डिनेटर गणेश शंकर सिंह के अलावा कई अन्य पदाधिकारियों द्वारा कल एक ऐसे व्यक्ति से मुलाकात हुई जो अभिनेता शाहरुख खान का दुनिया का सबसे बड़ा फैन है, जिसने अपने पूरे घर,परिवार एवं अपनी दो-दो कारो को शाहरुख खान के फोटोज से लैस कर रहा है, यही नहीं पूरे परिवार के नाम भी शाहरुख के परिवार के रखे है जिनका नाम विशाल सिंह है लेकिन अपना नाम वीशाहरुख खान,पत्नी का नाम रुचि खान, बेटे का आर्यन खान, एवं बेटी का नाम सिमरन खान रखा हुआ है।बताते चलें कि दीवानगी इतनी ही नहीं थी।बल्कि इस दीवानगी को लोग देख कर हैरान तब रह गए जब अभिनेता शाहरुख खुद उनके आवास पर मिलने आ गए।आज विश्व मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव एवं उनकी टीम द्वारा वी शाहरुख खान एवं रूचि खान को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
Related Articles
विश्व मानवाधिकार परिषद संगठन को बढ़ाने एवं मजबूत करने हेतु प्रदेश कार्यालय पर हुई मीटिंग
लखनऊ।विश्व मानवाधिकार परिषद संगठन के प्रदेश कार्यालय पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर एम आर अंसारी, राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव मेराज अंसारी एडवोकेट, राष्ट्रीय अध्यक्ष शिक्षक प्रकोष्ठ राम अकबाल बहादुर सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष यूथ प्रकोष्ठ डॉक्टर प्रियंक शर्मा प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश सुएब फारूक एवं यादव समाज के कॉर्डिनेटर गणेश शंकर के साथ संगठन को बढ़ाने […]
यूपी: गणतंत्र दिवस पर 500 कैदी होंगे रिहा
लखनऊ: हमारी आवाज़ (इम्तियाज़ मंसूरी) 22जनवरी// यूपी सरकार गणतंत्र दिवस पर उम्र दराज और गंभीर बीमारियों से पीड़ित करीब 500 कैदियों को करेगी रिहा लखनऊ आदर्श जेल नारी बंदी निकेतन के अलावा वाराणसी, बरेली, आगरा, फतेहगढ़, नैनी सेंट्रल जेल के साथ ही जिला जेल से रिहा होंगे कैदी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के निर्देश पर डीजी […]
स्थानात्तरण में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक
स्थानात्तरण में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक। डीसीबी सीईओ रेनु कुशवाहा के किये तबादलों पर रोक।

