लखनऊ
होटल लेवाना अग्नि कांड के बाद अब धवस्तिकरण की भी कार्रवाई। कल कई अधिकारी पहुंचेंगे मौके पर। जिसके बाद जल्द जमींदोज हो सकता है होटल लेवाना। वहीं मानकों के विपरीत चलने वाले होटल अस्पताल और कमर्शियल बिल्डिंग पर पुलिस और एलडीए का चलेगा चाबुक।
होटल लेवाना से जुड़ी सबसे बड़ी खबर
- गिराया जाएगा अवैध रूप से बना लखनऊ का लेवाना होटल
- होटल लेवाना की सीलिंग और ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करने के निर्देश
- लखनऊ कमिश्नर ने होटल लेवाना के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शुरू करने के निर्देश दिए
- कमिश्नर डॉ रोशन जैकब ने लिवाना होटल मालिकों पर कार्यवाही के आदेश दिए
- फायर विभाग की कार्यप्रणाली पर भी उठाए गंभीर सवाल
- फायर एस्केप प्रणाली और लोहे की ग्रिल के बावजूद कैसे दी गई फायर NOC-कमिश्नर
- होटल की तरफ से 2021 से 2024 तक का फायर एनओसी रिन्यूअल प्रस्तुत की गई
- फायर विभाग की कार्यप्रणाली पर लखनऊ कमिश्नर के गंभीर सवाल
- फायर विभाग की कार्यप्रणाली की जांच के आदेश
- होटल लेवाना ने स्वीकृत मानचित्र के बिना ही करा लिया था निर्माण
- लेवाना होटल प्रशासन नहीं दे सका एलडीए से कोई स्वीकृत मानचित्र
- बिना नक्शे के बने हुए होटल का के संचालन के लिए दोषी अफसरों पर भी कार्यवाही के निर्देश
- एलडीए की तरफ से 26 मई 2022 को दी गई थी नोटिस
- होटल लेवाना की तरफ से कोई जवाब ना देने पर 28 अगस्त 2022 को फिर दी गई नोटिस
- लखनऊ के अन्य होटलों पर भी विधिक कार्यवाही करने के निर्देश
- नोटिस का जवाब ना देने वाले होटलों की सीलिंग करें तत्काल-कमिश्नर
- अवैध रूप से बने होटल लेवाना पर चलेगा बुलडोजर
- सरकारी बुलडोजर अवैध होटल को जमींदोज करेगा