धुरियापार चीनी मिल के वाच मैन की हत्या में गोला पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।भूपगढ़ के दहियक टोला निवासी राजेन्द्र गौड़ पुत्र गब्बू लाल (55) धुरियापार चीनी मिल में वाच मैन का काम करता है। वह सोमवार की शाम 7:30 बजे ड्यूटी कर सायकिल से घर आ रहा था। शकरदेईया के पास ग़ांव के ही संगम सिंह पुत्र बैजनाथ के सायकिल से उसकी टक्कर हो गई। संगम सिंह की सायकल छतिग्रस्त हो गई। कोतवाल जयनारायण शुक्ल के अनुसार दोनों में विवाद शुरू हो गया।
संगम सिंह ने डंडे से उसके सिर पर वार कर दिया। जिससे वह वहीं बेहोश होकर गिर गया। सूचना पर घर वाले उसे पहले सीएचसी कौड़ीराम ले गए वहां से मेडिकल कालेज ले गए। जहां मंगलवार की रात को उसकी मौत हो गई। पुत्री पूनम की तहरीर पर गोला पुलिस ने रात में ही मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।