महाराजगंज

सदका-ए-जारीया है वृक्ष रोपण: मौलाना रमजान अमजदी

शब्बीर अहमद निजामी
महराजगंज
हमारी आवाज हिन्दी

महराजगंज सदर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा पकड़ी खुर्द में स्थित मदरसा अहले सुन्नत फैजुल रसूल में बुधवार को मदरसा प्रबंधक डा. अयूब अली सिद्दीकी की अध्यक्षता में बृक्ष रोपण अभियान के तहत पौधे लगाए गए इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्री सुहेल अहमद सिद्दीकी ने अपने हाथों मदरसा ग्राउंड में बृक्ष रोपण करते हुए कहा कि प्रकृति और पर्यावरण में समन् व संतुलन जीवन का मूल आधार है।
पर्यावरण संरक्षण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए सबसे बेहतर उपहार होगा मदरसा के प्रधानाचार्य मौलाना मोहम्मद रमजान अमजदी ने छात्रों को बृक्ष रोपण के महत्व बताते हुए कहा कि बृक्ष हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं इन के बिना सकुशल जिवन बिताना असम्भव है उन्होंने कहा कि हमारे धर्म इस्लाम में बृक्ष रोपण को सदका ए जारीया कहा गया है यानी कभी न खत्म होने वाला पुन्य इस्लाम के पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब ने कहा है कि जो मुस्लिम बृक्ष रोपण करे या फ़सल लगाये फिर उस में से जो पंक्षी या मनुष्य या जानवर खालें तो वह उस की तरफ से सदका माना जाएगा।
इस अवसर पर मदरसा के अध्यापक मास्टर सराजुद्दीन अली अंसारी अध्यापिका आसमा खातून सुन्नी मदीना जामा मस्जिद के खजांची नुरूल हसन ने बृक्ष रोपण कर अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया इस दौरान एजाजुद्दीन खान बदरे आलम फ़ैज़ अहमद इसरारूददीन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *