गोरखपुर

गोरखपुर में कल जगह जगह मनाया जाएगा इस्लाम के पहले ख़लीफ़ा का उर्स

गोरखपुर : 26 जनवरी 2022 को दीन-ए-इस्लाम के पहले खलीफा अमीरूल मोमिनीन हज़रत सैयदना अबु बक़र सिद्दीक़ रदियल्लाहु तआला अन्हु का उर्स-ए-पाक है।

ग़ौसे आज़म फाउंडेशन गोरखपुर टीम और हाफ़िज़ रहमत अली निज़ामी (इमाम व खतीब सब्जपोश हाउस मस्जिद) की जानिब से उर्स-ए-पाक 26 जनवरी को बाद नमाज़ इशा सब्जपोश मस्जिद जाफ़रा बाज़ार में मनाया जाएगा।

जिसमे नायब काजी गोरखपुर मुफ़्ती मोहम्मद अज़हर शम्सी व दीगर उलमा-ए-किराम का खिताब होगा। आप सभी हज़रात उर्स-ए-पाक में जरूर शिरकत करें।

मदीना मस्जिद रेती चौक गोरखपुर व गाजी मस्जिद गाजी रौजा में भी उर्स-ए-पाक मनाया जाएगा।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *