हंगामा, फिर हेरा-फेरी और गर्म मसाला गर्ल रिमी सेन हरदोई से हुईं रू-ब-रू
वीरांगना ‘ विशाल कश्यप की पहल ‘ ने सजाया सितारों का आंगन
हरदोई। बॉलीवुड में धूम-2 के बाद हंगामा करने वाली रिमी सेन पहली बार इस शहर से रू-ब-रू हुईं। उनके आते ही शुरू हुई बारिश ने खलल तो ज़रूर डाला, लेकिन पर्दे पर दिखाई देने वाली रिमी सेन बेपर्दा होकर सामने आईं तो दीवाने हुए पागल की तर्ज़ पर सितारों के लिए सजाया गया आंगन झूमने लगा।
वीरांगना ‘ विशाल कश्यप की पहल ‘ ने बॉलीवुड स्टार रिमी सेन के हाथों बिजनेस अवार्ड देने के लिए शहर की एक शाम,रिमी सेन के नाम करते हुए नघेटा रोड पर एक लॉन में महफ़िल सजाई। मीठी-मीठी म्यूजिक के बीच लोग रिमी सेन को देखने के आने लगे। गोरखपुर से आईं बबिता शुक्ला ने गणपति बप्पा मोरया सुनाते कार्यक्रम की शुरुआत की।रिमी सेन सामने आती इससे पहले ही बारिश शुरू हो गई।लोग कहते सुने गए कि बॉलीवुड की मेधा अपने संग मेघा लेकर आईं। बारिश थमने के बाद का संचालन कर रहे कानपुर से आए अनुराग श्रीवास्तव ने एक पल की देर किए सीधे रिमी सेन को मंच पर बुला लिया। वीरांगना के विशाल कश्यप के साथ रिमी सेन मंच पर पहुंची। जहां सपा नेता संजय कश्यप ने उनकी आगवानी की।इसके बाद बिजनेस अवार्ड देने का सिलसिला शुरू हुआ। मंच से उतरते ही मीडिया के लोगों ने सवालों की बौछार कर दी।हर सवाल का उन्होंने बड़े ही सधे हुए अंदाज में जवाब दिया। इस दौरान प्रिया मिश्रा, अनीता तिवारी, पूर्व सांसद ऊषा वर्मा, पूर्व विधायक राजेश्वरी देवी,सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शराफत अली, अविनाश गुप्ता,वीरेंद्र सिंह वीरे, मुकुल सिंह आशा,आर्दश दीपक मिश्रा, रंजीता के अलावा लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर से तमाम लोग शामिल रहे।