प्रयागराज बड़ी खबर

अब ट्रेन में ज्यादा सामान ले जाने पर लगेगा चार्ज

🔹 रेलवे हवाई यात्रा की तर्ज पर लागू कर रहा लगेज सिस्टम
🔸 तय सीमा से ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज
🔹 प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, मिर्जापुर, अलीगढ़, टुंडला समेत… प्रमुख स्टेशनों पर नई व्यवस्था
🔸 एंट्री और एग्जिट पर लगाई गई इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीनें
▫️ AC-1 यात्री: 70 किलो तक मुफ्त
▪️ AC-2 यात्री: 50 किलो तक मुफ्त
▫️ स्लीपर और AC-3 यात्री: 40 किलो तक मुफ्त
▪️ जनरल डिब्बे में केवल 35 किलो तक सामान की अनुमति

प्रयागराज। विमानों की तरह अब ट्रेनों में भी कोई तय मानक से ज्यादा सामान लेकर आता है तो यात्री से अतिरिक्त किराया वसूला जाएगा। इसके लिए उत्तर मध्य रेलवे का प्रयागराज मंडल जंक्शन समेत प्रमुख स्टेशनों के आगमन-प्रस्थान वाले स्थानों पर वजन तौलने वाली इलेक्ट्रॉनिक मशीन लगाएगा। इसके माध्यम से जंक्शन पर आने-जाने वाले यात्रियों के लगेज का वजन लिया जाएगा।

विमान की तरह ट्रेन में भी तय मानक से ज्यादा सामान ले जाने पर जुर्माना लगता है। हालांकि, रेलवे नरमी बरत रहा था लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा। अगर कोई यात्री तय मानक से ज्यादा सामान लेकर ट्रेन में सफर करता है और उसने उसका एडवांस में बुकिंग चार्ज नहीं भरा है तो उसे जुर्माना देना पड़ सकता है।

रेलवे के नियमों के अनुसार अतिरिक्त सामान का जो बुकिंग चार्ज है उसका छह गुना जुर्माना लिया जाएगा।

प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, कानपुर सेंट्रल, सूबेदारगंज, गोविंदपुरी, इटावा, टूंडला, अलीगढ़ जंक्शन आदि प्रमुख स्टेशन के सभी इंट्री प्वाइंट पर लगेज का वजन तौलने वाली मशीन लगाई जाएगी। उसके बाद ही यात्री प्लेटफॉर्म पर जा सकेंगे।

प्रयागराज मंडल के सीनियर डीसीएम हिमांशु शुक्ला का कहना है कि इस पर मंथन चल रहा है। अगर किसी का लगेज साइज काफी बड़ी है और उसका वजन भले ही निर्धारित मानक से कम हो तो उस सूरत में भी ज्यादा जगह घेरने की वजह से जुर्माने का प्राविधान रहेगा।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *