गोरखपुर

गोरखपुर: तीन थाना क्षेत्रो मे चोरी की पर्याय बने चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गोरखपुर। पिपराइच कोतवाली शाहपुर थाना क्षेत्र में चोरी की पर्याय बन चुके चोरों को कोतवाली शाहपुर पिपराइच की संयुक्त टीम ने किया गिरफ्तार।
थाना पिपराइच , थाना कोतवाली व थाना शाहपुर क्षेत्र मे हुई चोरी/नकबजनी की वारदात को अंजाम देने वाले गैंग के 04 चोरो/नकबजनो/अभियुक्तगण व 04 बाल आपचारी को गिरफ्तारी किया पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण कुमार विश्नोई ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता कर बताया कि इन लोगो द्वारा सर्वप्रथम उन घरो की रेकी की जाती थी जिसमें ताला बन्द हो और साथ ही साथ उस घर में कोई व्यक्ति निवास ना कर रहा हो । अभियुक्तगण द्वारा सुबह करीब 10 बजे एवं पुनः शाम करीब 04 बजे रेकी कर इस बात की पुष्टि की जाती थी कि चोरी करने वाले घर में ताला बन्द है कि नही इस बात की पुष्टि हो जाने के उपरान्त रात्रि में करीब 11-12 बजे अभियुक्तगण एवं बालअपचारी गण द्वारा चोरी करने वाले चिन्हित घर में घुस कर चोरी की जाती थी और सारे सामान चोरी कर लिये जाते थे । मुख्यतः वयस्क अभियुक्तगण द्वारा घर में घुस कर चोरी की जाती थी और बाल अपचारी द्वारा स्थानीय लोगो एवं पुलिस की निगरानी में कार्य किया जाता था । इसी क्रम में अभियुक्त/ बाल अपचारी गण के कब्जे से थाना पिपराइच क्षेत्र , थाना शाहपुर क्षेत्र व थाना कोतवाली क्षेत्र मे हुई चोरी का सामान बरामद हुआ है । जिसमें अभियुक्तगण/बाल अपचारियो द्वारा जुर्म का इकबाल भी किया।गिरफ्तार होने वालों में कामदेव सिंह पुत्र स्व रामकिशुन सिंह नि0 व्यासनगर वधिक टोला पादरी बाजार थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर सूरज पाण्डेय उर्फ कल्लू पुत्र सुनील पाण्डेय निवासी अमीना नगर कालोनी पादरी बाजार थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर रवि कुमार पुत्र इन्द्रकेश निवासी ग्राम हुलिया परतावल थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर हाल पता मोहनापुर चौकीदार टोला थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर विपिन कुमार पुत्र व्यासमुनि निवासी परतावल थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर चार (04) बाल अपचारीगण को जंगल तिनकोनिया नम्बर 03 नर्सरी जाने वाले रास्ते पर पुलिया के आगे व ग्राम सिरसिया से बैलो जाने वाले मार्ग पर गिरफ्तार किया इनके पास से 15 जोड़ी पायल सफेद धातु, 06 जोड़ी बिछवा सफेद धातु, 1 जोड़ी झुमका पीली धातु, 02 मंगलसूत्र पीली धातु, चार नाक की कील पीली धातु, एक जोडी कान की बाली पीली धातु, एक अदद मोबाइल सैमसंग एन्ड्राइड व 1 अदद घड़ी काले रंग की Edifice Casio कम्पनी का , 50020/- रूपये नगद एक अदद LED लाइट , एक अदद DJ लाइट , एक अदद DJ की मशीन , एक अदद डिजिटल एम्पलीफायर , दो अदद छोटा बूफर स्पीकर , एक अदद 100 वाट AC/DC कन्वेटर , 01 अदद बाल काटने की ट्रीमर मशीन , 01 अदद छोटी बैट्ररी (पावर जोन) , एक अदद बडी बैट्ररी एपैक्स गिरफ्तार करने वालों में प्रमुख रूप से व0उ0नि0 राजकुमार सिंह थाना पिपराइच उ0नि0 रामचन्द्र राय थाना पिपराइच उ0नि0 नागेन्द्र मणि थाना पिपराइच उ0नि0 दिनेश कुमार साहनी थाना पिपराइच
उ0नि0 अनूप कुमार तिवारी थाना पिपराइच उ0नि0 विकास मिश्रा थाना पिपराइच उ0नि0 अशोक कुमार सिंह थाना पिपराइच
8- हे0का0 दुर्गविजय राम थाना पिपराइच हे0का0 सुरेन्द्र त्रिपाठी थाना पिपराइच हे0का0 हबीब अहमद थाना पिपराइच का0 भानूप्रताप सिंह थाना पिपराइच का0 प्रदीप कुशवाहा थाना पिपराइच का0 गौरव शुक्ला थाना पिपराइच का0 अंगद कुमार थाना पिपराइच का0 अखिलेश यादव थाना पिपराइच का0 दिनेश यादव थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर सम्लित रहे।

समाचार अपडेट प्राप्त करने हेतु हमारा व्हाट्सएप्प ग्रूप ज्वाइन करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *