आला हज़रत फ़ाज़िले बरेलवी के छोटे साहिबजादे हुज़ूर मुफ़्ती-ए-आज़म हिन्द का आज 133 वॉ यौमे विलादत (पैदाइश का दिन) नमाज़-ए-ज़ोहर (4 बजे) दरगाह शरीफ में दरगाह सरपरस्त हज़रत मौलाना अल्हाज सुब्हान रज़ा खान साहब (सुब्हानी मियां) की सरपरस्ती व सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन रज़ा क़ादरी साहब (अहसन मियां) की सदारत में मनाया गया। आगाज़ कुरानख्वानी व नातख़्वानी से हुआ। इसके बाद सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां ने फातिहा व खुसूसी दुआ की। इसके बाद दरगाह पर लड्डू बाँट कर जश्न मनाया गया।
एहतिमाम तहरीक-ए-तहफ़्फ़ुज़-सुन्नियत (टीटीएस) की जानिब से किया गया। इस मौके पर मुफ्ती सलीम नूरी,कारी रिज़वान रज़ा,मौलाना अख्तर, मुफ्ती अफ़रोज़ आलम, शाहिद नूरी,नासिर कुरैशी,मंज़ूर खान,अजमल नूरी,औररंगज़ेब नूरी,ताहिर अल्वी, परवेज़ नूरी,शान रज़ा,सुहैल रज़ा,मुजाहिद बेग,आलेनबी,इशरत नूरी,साकिब रज़ा,साजिद नूरी,सय्यद एजाज़,सय्यद माजिद,गौहर खान,जोहिब रज़ा,आसिफ रज़ा, ज़ीशान कुरैशी,उवैस रज़ा,जुनैद मिर्ज़ा,आसिफ रज़ा,आरिफ रज़ा आदि लोग मौजूद रहे।
नासिर कुरैशी
मीडिया प्रभारी
9897556434