इस्लाम खुद अमन व आमान का अज़ीमुश्शान गहवारा है, जिसकी मिसाल किसी दूसरे धर्म में नहीं मिल सकती मज़कुरा ख़्याल का इज़हार रोज़ नामा शान-ए- सिद्धार्थ के सहाफी मौलाना आसिफ़ जमील अमजदी ने एक कान्फ्रेंस में किया।
मौलाना सहाफ़ी ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि इस्लामी त्यौहार दुनिया को अमन व शांति का संदेश देता है। जिसकी ज़िन्दा मिसाल ईद व बक़राईद में देखी जा सकती है, कि पूरी दुनिया में अरबों खरबों की तादाद में नमाज़-ए-ईद अदा करने के लिए मुसलमान इकट्ठा होते हैं लेकिन सदयों की हिस्ट्री गवाह है कि कभी मुसलमानों ने किसी दूसरी मज़हबी इमारत को नुक़सान पहुंचाया हो या किसी की जानो माल तबाह व बर्बाद किया हो।