गोरखपुर। रोज़ेदार तेज धूप व शिद्दत की गर्मी में करीब साढ़े चौदह घंटे का लंबा का रोज़ा रख अल्लाह की इबादत में लगे हुए हैं। नौज़वान व बुजुर्ग जहां रमज़ान का रोज़ा रख रहे हैं वहीं बच्चे भी पीछे नहीं हैं। तकिया कवलदह के रहने वाले रमज़ान व जैनब के 11 वर्षीय पुत्र मोहम्मद नौशाद ने तो कमाल ही कर दिया। नौशाद ने अभी तक रमज़ान का एक भी रोज़ा नहीं छोड़ा है। मस्जिद में फ़र्ज़ नमाज़ भी अदा कर रहे हैं, जबकि नौशाद दिल की गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। डॉक्टर ने उनके दिल में छेद बताया है। उसके बावजूद कक्षा तीन में पढ़ने वाले नौशाद के हौसले में किसी तरह की कोई कमी नहीं है। मोहल्ले वाले भी नौशाद की हौसला अफजाई कर रहे हैं। नौशाद रोज़ा रखकर नमाज़ तो अदा कर ही रहे हैं वहीं एतिकाफ में बैठे रोज़ेदारों की खिदमत भी कर रहे हैं। नौशाद बहुत अच्छी नात भी पढ़ते हैं। जहां रोज़ा रखने में बड़े बड़ों के पसीने छूट जा रहे हैं वहीं यह नन्हा रोज़ेदार लोगों के लिए मिसाल बना हुआ। मोहल्ले के रोजेदार भी नौशाद के लिए दुआ कर रहे हैं। गंभीर दिल की बीमारी व इलाज का लंबा खर्च होने के बावजूद भी नौशाद की इबादत व अकीदत में कोई कमी नहीं है। ईद के दिन सुब्हानिया जामा मस्जिद तकिया कवलदह में नौशाद को सम्मानित किया जाएगा।
